अजमेर को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
भरतपुर - कार्मिक विभाग राजस्थान द्वारा 11वीं राजस्थान राज्य अर्न्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन अजमेर में 20 से 23 दिसम्बर 2024 तक किया गया जिसमें भरतपुर संभाग से क्रिकेट, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी (पुरूष), कबड्डी (महिला), टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन (पुरुष), बैडमिंटन (महिला) खेलों की टीमों के तहत कुल 98 कार्मिकों के द्वारा भाग लिया गया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कमल सिंह यादव ने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ मैच में ही भरतपुर संभाग की महिला कबड्डी टीम ने संभाग पाली की टीम को हराया तथा द्वितीय मैच में संभाग सीकर की महिला कबड्डी टीम को हराकर सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाइ कर लिया। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को सेमीफाइनल मैच में संभाग उदयपुर की महिला कबड्डी टीम को हराते हुए 23 दिसम्बर को फाइनल मैच में मेजबान संभाग अजमेर की महिला कबड्डी टीम को 36-41 अंको की बढत से पराजित कर संभाग भरतपुर की महिला कबड्डी खिलाडियों ने प्रतियोगिता में विजेता रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। महिला कबड्डी टीम में कृष्णा खींचड (कैप्टन), सुमेधा फौजदार, सीतू पूनियाँ, चांदनी, सोनू सैनी, पूजा कुमारी, संतोष कुमारी, सीता जाट, सुनीता सांखल, रचना द्वारा भाग लिया गया। टीम के प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव, सहप्रभारी मुकेश चंद सैनी व मैनेजर अमित शर्मा रहे।
रिपोर्टर - रीना
No Previous Comments found.