महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड द्वारा महाराजा सूरजमल पार्क में समाज के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भरतपुर :  आज महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड द्वारा महाराजा सूरजमल पार्क में समाज के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर एशिया बने जसवंत (लाला कसौदा )और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर भारत का खिताब जीतने वाले सम्राट फौजदार पथेना और राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन होने वाले कुणाल फौजदार कसौदा  सभी भाइयों का महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड टीम ने ढोल  नगाड़ों के साथ , मिठाई  खिलाकर ,माला , साफा, पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।

रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.