सड़क हादसे में एंबुलेंस 108 नर्सिंग कर्मचारी की मौत
भरतपुर : भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सँख्या 21 पर सोमवार को गांव छोकरवाड़ा कला पर सड़क हादसे में एंबुलेंस 108 नर्सिंग कर्मचारी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार धोलपुर के सैंपऊ थानांतर्गत गांव करीमपुर निवासी निजाम खां पुत्र लख्खो एंबुलेंस मे धौलपुर से जयपुर के सरकारी अस्पताल में मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था। लेकिन जब वह एम्बुलेंस को छोकरवाड़ा कला पर सड़क किनारे खड़ा कर हाइवे क्रास कर चाय पीने जा रहा था तभी अज्ञात वाहन उसे रौंदकर फरार हो गया।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.