सीएम सिटी भरतपुर में स्थित संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल अस्पताल प्रशासन

भरतपुर :अस्पताल प्रशासन का दोगलापन का दोहरा एवं दोगला रवैया आया सामने। जहां एक ओर आज दोपहर को ट्रॉली पुलर के द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले के संज्ञान में आते ही ट्रॉली पुलर को कर दिया गया बर्खास्त तो वहीं दूसरी ओर शराब पार्टी वाले मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा दिखाई जा रही हठधर्मिता की पराकाष्ठा ने सारी हदें करदी है पार। आखिरकार इस मामले को लेकर क्यों नहीं हो रही सख्त कार्यवाही या फिर मजबूरन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ जांच कमेटी गठित कर हठधर्मी अस्पताल प्रशासन द्वारा कर ली गई है इतिश्री। जिस तरह से छेड़छाड़ वाले मामले में ट्रॉली पुलर पर तुरंत की गई सख्त कार्यवाही उसी तरह शराब पार्टी वाले मामले में संविदा कर्मियों पर क्यों नहीं हो रही सख्त कार्यवाही। हठधर्मी अस्पताल प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने के पीछे हो सकता है कोई बड़ा राज और शायद इसलिए ही मामले को दबाने की करी जा रही है कोशिश। शराब पार्टी वाले मामले ने सीएम सिटी भरतपुर की पूरे प्रदेश में करवा दी है बेइज्जती लेकिन उसके बाद भी अस्पताल प्रशासन की हठधर्मिता की पराकाष्ठा है अपने चरम पर।

 

  रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.