चोरी की बाईक को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने के मामले में शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार
भरतपुर : भरतपुरशहर की अटलबंद थाना पुलिस द्वारा चोरी की बाईक को फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने के मामले में शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाईक को भी जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर में अलख झलक बगीची के पास से गस्त व नाकाबन्दी के दौरान रुकवाई गई बाइक के बाइक सवार द्वारा कागजात नहीं उपलब्ध कराने तथा उक्त बाइक को डोमेन्ट ऐप से मिलान करने पर उसके चैसिस व इंजन नंबर का मिलान नही होने पर साथ ही बाइक के असली नम्बर आरजे29 एसएक्स 0062 एवं चौसिस नंबर एमबीएलएचएडब्ल्यू 089 के 4 डी 10395 व इन्जन नम्बर एचए 10 एजीके 4 डी 19050 उक्त बाइक चोरी की निकली। पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट आरजे05 एसई 1082 लगाकर वाईक चलाने के मामले में आरोपी भीमसिंह पुत्र रामकिशन उम्र 21 साल जाति जाटव निवासी सैथरी थाना कुम्हेर जिला डीग को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक को भी जब्त किया गया।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.