रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने के मामलें में फरार चल रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार

भरतपुर : भरतपुर जिले की नदबई थाना पुलिस द्वारा रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने के मामलें में फरार चल रहे आरोपी ई-मित्र संचालक जयपाल सिंह पुत्र मानसिंह जाटव को नदबई डहरा रोड स्थित बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गत 8 अक्टूबर 2024 को गांव धरसोनी निवासी राहुल जाटव पुत्र राजकुमार जाटव द्वारा रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए हडपने का आरोप लगाते हुए कस्बा निवासी कपिल जिंदल पुत्र धनेश जिंदल के खिलाफ पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में जांच पडताल के बाद ईमित्र संचालक को ठगी एवं फर्जी सील एवं मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा फर्जी सील एवं मोहर जब्तकर कस्बा निवासी मुख्य आरोपी कपिल जिंदल पुत्र धनेश जिंदल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.