जंबूरी की सर्वाेच्च पताका राजस्थान ने जीती

भरतपुर : भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित भारत स्काउट गाइड संगठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में स्पेशल डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन 28 जनवरी से 03 फरवरी तक किया गया। जिसमें पूरे भारतवर्ष से पंद्रह हजार से अधिक स्काउट्स गाइड्स ने सहभागिता की। जंबूरी में विभिन्न देशों के स्काउट गाइड्स भी सम्मिलित हुए। भरतपुर संभाग की गाइड द्वारा बनाई गई रंगोली को राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। डायमंड जुबली जंबूरी का समापन समारोह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया।            

सी.ओ. स्काउट देवेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि इस विशेष जंबूरी में विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड विंग वार एवं सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, कैम्प फायर, कैंप क्राफ्ट, बैंड प्रदर्शन , फिजिकल डिस्पले, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन, एसडीजी प्रोजेक्ट, वाचिंग टावर, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, र्फस्ट एड, अनुमान लगाना, टेंट पिचिंग, एथेनिक शॉ, सिगनेलिंग, स्काउट गेट, गाइड गेट, गाइड रंगांेली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
प्रतियोगिताओं में राजस्थान प्रदेश से सहभागिता कर रहे 1012 स्काउट्स गाइड्स एवं यूनिट लीडर्स ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त प्रतियोगिताआंे में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे महत्वपूर्ण तीन पुरस्कार चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड स्काउट विभाग, चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड गाइड विभाग तथा चीफ नेशनल फ्लैग पर कब्जा बरकरार रखा। इसके साथ ही जंबूरी में आयोजित 22 प्रतियोगिताओं में से 21 प्रतियोगिताओं मंें राजस्थान दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
राज्य मुख्य आयुक्त निंरजन आर्य ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की इस उपलब्धि पर पूरे दल को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान के कर्मठ स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं एवं जोशीले स्काउट गाइड की मेहनत एवं लग्न से संभव हो पाया है। उन्होंने  कहा कि प्रदेश का भारत स्काउट गाइड संगठन सदैव राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की आन, बान और शान को बनाए रखता है और भविष्य में भी बनाए रखेगा।      
       इस अवसर पर नेशनल चीफ कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल एवं तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री डॉ. कोवी चेझीयान ने राज्य सचिव डॉ. पी.सी.जैन, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) पूरन सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सुयश लोढा एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) नीता शर्मा व राज्य मुख्यालय के अन्य पदाधिकारियों को तीनों शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्पेशल डायमंड जुबली जंबूरी में राजस्थान दल स्पेशल ट्रेन से जयपुर से त्रिची तमिलनाडु पहुंचा एवं अपने कौशल एवं समन्वित प्रयास करते हुए भारतवर्ष में राजस्थान की श्रेष्ठता साबित की।
       सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) नीता शर्मा के नेतृत्व भरतपुर संभाग से जिला भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर से कुल 101 सम्भागीयों ने भाग लिया एवं भरतपुर जिले से कुल 30 सम्भागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें एक पेट्रोल स्काउट तथा दो पेट्रोल गाइड ने सहभागिता की। जंबूूरी में जिला भरतपुर से मास्टर आदितेन्द्र रा.उ.मा.वि. भरतपुर से 02 स्काउट, रा.उ.मा.वि. खेडली गडासिया से 02 स्काउट, रा.उ.मा.वि. बरौली चौथ के 04 स्काउट, यूनिट लीडर गोविन्द सिंह उपप्राचार्य रा.उ.मा.वि बाछरैन एवं स्काउटर भगत सिंह गुलशन सचिव स्थानीय कामां के नेतृत्व में सहभागिता की। गाइड विभाग रा.उ.मा.वि. बरौली चौथ 04 गाइड, लाला मनोहर लाल खण्डेलवाल रा.बा.उ.मा.वि. डीग 04 गाइड, लक्ष्मीबाई ओपन गाइड कम्पनी नगर की 05 गाइड, रेवती देवी अग्रवाल रा.बा.उ.मा.वि. नगर की 03 गाइड, गाइडर सरला कुमारी रा.उ.मा.वि. रूंध हेलक कुम्हेर एवं गाइडर दीपिका के नेतृत्व में सहभागिता की।
सी.ओ. स्काउट देवेन्द्र कुमार मीना ने मण्डल दल में रहकर स्काउट गाइड की समस्त गतिविधियों में स्काउट््स गाइड्स की सहभागिता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस विशिष्ट उपलब्धि को प्राप्त करने पर स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निंरजन आर्य, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर संभाग भरतपुर विनोद कुमार धवन, संयुक्त निदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ संभाग भरतपुर दलवीर सिंह, जिला प्रधान गिरधारी तिवारी, मुख्य जिला आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भरतपुर मधु भार्गव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भरतपुर विशाल चौधरी जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एवं समस्त शिक्षा विभाग भरतपुर के अधिकारियों सहित भारत स्काउट व गाइड संगठन के अधिकारियों द्वारा जिले के स्काउट्स गाइड्स को शुभकामनाएँ दी। 

रिपोर्टर :  रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.