बिहार NDA में सीटों का बंटवारा, BJP-17,JDU-16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बिहार में बीजेपी नेतृत्व वाले NDA में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर फाइनल मुहर लग गई है...जी हां बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है...जिसके बाद बीजेपी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में है...प्रदेश की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 सीट, जेडीयू 14 और चिराग पासवान की LJP को 5 सीटे मिली हैं...इसके अलावा NDA में शामिल जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है...वहीं एनडीए के सीट बंटवारे में ऐसा खेला हुआ कि पशुपति पारस खाली हाथ रह गए हैं...जिसके चलते आज पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है..इसके साथ ही NDA के आठ सांसदों का भी पत्ता साफ हो गया, 2024 में उनके चुनाव लड़ने पर भी ग्रहण लग गया है?
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है..चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी...बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एनडीए नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन की सभी सीटों का ऐलान किया...उन्होंने कहा कि फॉर्मूले पर चर्चा हुई और एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इसे स्वीकार कर लिया हैं...जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक, बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी... वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 1 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1 सीट दी गई है...गौर करने वाली बात ये है कि इसमें पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है... पारस ने कुछ दिन पहले ही बगावत के संकेत देते हुए कहा था कि उनके पास विकल्प खुले हुए हैं...जिसको सच साबित करते हुए आज उन्होंने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया...उन्होंने कहा कि NDA में मेरे साथ नाइंसाफी हुई है...अब मैं तय करूंगा कि कहां जाना है...
बता दें NDA गठबंधन का सियासी कुनबा 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार बढ़ गया है...2019 में एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल थी, लेकिन इस बार पुराने तीन प्रमुख दलों के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी भी शामिल है...ऐसे में सीट शेयरिंग में जेडीयू को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो सीटें कम मिली हैं और उसे अपने दो मौजूदा सेटिंग सीट छोड़नी पड़ी है...बीजेपी ने भी अपनी एक सेटिंग सीट छोड़ी है...इसके अलावा पशुपति पारस के साथ रहने वाले एलजेपी के पांच सांसदों की सीटें चिराग पासवान के खेमे में चली गई हैं...इस तरह टिकटों की घोषणा से पहले ही एनडीए के 8 सांसदों का टिकट कट गया है...जाते-जाते आपको ये भी बता दें बिहार में भी सात चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं...पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी...इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है...वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे...
No Previous Comments found.