नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं ग्राम पंचायत सिमरा चक श्रीनाथ के ग्रामीण परिवार

मुजफ्फरपुर : बीते दिनों 7 अगस्त और 8 अगस्त को हुई बरसात की पानी ने डेढ़ सौ परिवारों को नर किए जीवन व्यतीत करने को मजबूर कर दिया है विदित हो कि ग्राम पंचायत सिमरा  के वार्ड संख्या 1 सोहर गंज टोला बुद्धि गंडक तटबंध के सेट 150 लोगों का परिवार है एक तरफ से बुद्धि गंडक का तटबंध है और दूसरी तरफ से सर्विस रोड है बाध और रोड के बीच बसे परिवार को बरसात की पानी निकास हेतु बीते वर्ष 2007 में एक पुलिया का निर्माण कराया गया जो पुलिया का द्वार बीते वर्ष 2010 से अवरुद है ग्रामीणों ने आवेदन देकर जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड के आला अधिकारियों का अपनी तरफ ध्यान उत्कृष्ट करने के लिए बीते दिन 12 अगस्त को आवेदन दिया था सूचना मिलते हैं  अंचल अधिकारी के द्वारा एक प्रतिनिधि को भेज कर बोरिंग से पानी निकालने का कार्य किया ग्रामीणों ने बताया कि  वह कार्य भी आधा अधूरा किया गया है 2 दिन 2 बोरिंग से पानी निकाला गया जिसमें डीजल नदारद और बोरिंग कर्मी को पैसा भी नदारद कर दिया गया जिससे पानी निकासी बंद हो गई सूत्र बताते हैं कि अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि भी ग्रामीणों का फोन अब रिसीव नहीं करते हैं वहीं हमारे संवाददाता ने अंचलाधिकारी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी मेडिकल छुट्टी पर हूं हमारी तबीयत खराब है.।

ग्रामीणों की स्थिति वह बन चुकी है कि पीने का पानी भी सही से नहीं उपलब्ध है मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल भी फेल दिख रहा है बताते चलें कि  तकरीबन 15 दिनों से नल जल का भी पानी इन लोगों के लिए बंद है ऐसे में बारिश की पानी अवरुद्ध होने से चापाकल का पानी बास मारता है जिसे भीषण महामारी फैलने की कयाश भी लगाई जा रही है प्रखंड प्रशासन की ओर से किसी ने भी अभी तक इन ग्रामीणों की शुद्ध नहीं ली है ऐसे में ग्रामीण हताश महसूस कर रहे हैं हमारे संवाददाता से बात करते हुए अजय कुमार भगत ने बताया की  ब्लीचिंग पाउडर का छिरकाव बहुत जरूरी है वहीं ग्रामीण कुमार विवेक ने बताया कि बोरिंग बालों का पैसा और डीजल बंद होने के कारण पानी का निकास बंद हुआ है और मौसम की करवट को बदलने से जो धूप हो रही है उससे पानी   बदबू मार रहा है जिससे भीषण बीमारियां फैल सकती हैं।


रिपोर्टर : राकेश कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.