काशनगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाया गया।

सहरसा :   पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती मनाई जा रही है इस मौके पर देश उन्हें नमन कर रहा है. सोमवार को बीजेपी पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार भगत, डॉक्टर वी कुमार बीजेपी सदस्य, सम्राट कुमार, विजय कुमार, गुड्डू कुमार, कुन्दन कुमार मेहता, जय किशोर मेहता, विजय कुमार राम, सुरेन्द्र साह, दिलीप मुखिया, मोहन कुमार राम, केशव कुमार, रवि कुमार सुमन, समेत बीजेपी की कई दिग्गज नेता उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर नमन करने पहुंचे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी है इससे पहले राकेश कुमार भगत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा कि  पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे. मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा

विराट योगदान को हमेशा याद रखेंगे : राकेश कुमार भगत

वहीं, डॉक्टर वी कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा सोशल मीडिया पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं. अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी. जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया. उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा

    रिपोर्टर : कबिन्दर कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.