बंदरा मण्डल का संगठनात्मक बैठक संपन्न

मुजफ्फरपुर : जिले के बंदरा मण्डल के पटसारा शक्तिकेन्द्र पर भाजपा बंदरा मण्डल का संगठनात्मक बैठक संपन्न ।जिसमें हर शक्तिकेन्द्र को संगठन के दृष्टि से मजबूत बनाने पर बल दिया गया ।तथा आगामी कार्यक्रम के योजना पर विस्तृत रूप से लोकसभा प्रभारी  रत्नेश सिंह  के द्वारा प्रकाश डाला गया ।जिसमें मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड का निबंधन ,pm विशवकर्मा योजना का निबंधन ,राममंदिर दर्शन अभियान का सूची बनाने ,22 जनवरी को हर मंदिर पर भजन ,कीर्तन ,आरती का आयोजन एवम शाम में दीपोत्सव मनाना मंदिर एवम अपने अपने घरों पर ।

बुथ कमिटी एवम पन्ना कमिटी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना ।इत्यादि मुद्दों पर मागदर्शन दिया गया ।धन्यवाद ज्ञापन रानी सिंह के द्वारा किया गया ।बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह कर रहे थे वहीं ,संचालन विमल किशोर त्रिवेदी महामंत्री के द्वारा किया गया ।बैठक में रानी सिंह ,मनोज कुमार पिंटू ,विमल कुमार जी ,अविनाश सिंह,अभिषेक सिंह ,अजित कुमार ,पंकज गिरी ललन त्रिवेदी ,वैद्यनाथ पाठक  ,रजनीश कुमार राजन ,अरुण पंडित ,राम अमीर  ठाकुर ,मंजू चौधरी ,भोला राम ,ओमप्रकाश साहनी ,मुकुंद कुमार ,मनोरंजन कुमार ,विपराज दास ,गणेश द्विवेदी ,जितेंद्र ठाकुर ,चन्द्रमणि ,शत्रुघ्न महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.