BJP ने विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव के साथ देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही 4 राज्यों में उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने सिक्किम में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. साथ ही गुजरात में 5, हिमाचल प्रदेश में 6, कर्नाटक में 1 और पश्चिम बंगाल में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन करने वाले सभी 6 लोगों को टिकट दिया गया है. जिसमें अर्जुन मोदवाडिया का नाम भी शामिल है.

सिक्किम में उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने 14 नामों का ऐलान किया था. अब दूसरी सूची आने के साथ 23 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो चुका है. यहां कुल 32 विधानसभा सीटें हैं और लोकसभा की 1 सीट है. सभी सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है.

Image

Image

बता दें भारतीय जनता पार्टी सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ रही है. पहले यहां बीजेपी और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के बीच गठबंधन था, लेकिन अब यह गठबंधन टूट चुका है. राज्य में बीजेपी धीरे-धीरे पैर जमा रही है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.