मथुरा पहुंचे जयंत चौधरी और अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर किया प्रहार

खबर मथुरा से है जहां भाजपा सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने गृहमंत्री अमित शाह और लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे, उनके साथ यहां के विधायक और मंत्रियों के साथ स्थानीय नेता और प्रत्याशी हेमा मालिनी भी शामिल हुई...इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि यहां की धरती में राधा कृष्ण बसे हैं और यहां राधा राधा बोलकर ही पार लगा जा सकता है...वहीं उन्होंने कहा की हेमा पर आप तीसरी बार भरोसा करके वोट करिए...

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरते हुए जनता को संबोधित किया और कहा कि आप सभी को मतदान करके हेमा मालिनी को जिताना है। पहले चरण के परिणाम ये ही सपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और दूसरे चरण में भी कमल को विजई बनाना है। शाह ने आगे कहा कि मोदी ने दस साल में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। अयोध्या में राम मंदिर 70 साल तक नहीं बनाया गया, जबकि मोदी ने पांच साल में सब कुछ करके प्राण प्रतिष्ठा करके मंदिर बना दिया। ये सपा कांग्रेस वाले वोट बैंक के कारण अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। भाजपा ने चौधरी चरण को भारत रत्न देने का काम किया जबकि कांग्रेस ने उन्हें कभी भारत रत्न नहीं दिया...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.