जिसकी नहीं थी उम्मीद, BJP ने उसे भी टिकट देकर चौंकाया
देश में होने वाला लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है...ऐसे में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है...राम लहर पर सवार बीजेपी ने इस बार यूपी में सेफ खेलने की रणनीति बनाई है...कई सांसदों के खिलाफ मौजूदा नाराजगी के बावजूद भाजपा ने टिकट दिए हैं...बीजेपी यूपी की 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बची हुई पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ रही है...तो आइए जानते हैं बीजेपी ने इस बार किन लोगों पर भरोसा जताया है और उन्हें चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है...
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है...यूपी में बीजेपी ने अभी 51 उम्मीदवारों की ही घोषणा की है, जबकि 24 उम्मीदवारों के टिकट अभी होल्ड पर हैं...इन क्षेत्रों में प्रत्याशियों के बदलाव की संभावना है...इस बार बीजेपी ने यूपी में 80 में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इसमें वो कोई खलल नहीं चाहती है...बीजेपी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है...बाकी 5 सीटे उसने अपने सहयोगी दल को दी है जिसमें दो सीट जयंत चौधरी की आरएलडी को, दो सीटें अनुप्रिया पटेल की अपना दल को और एक सीट ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को देने का मन बनाया है, जबकि निषाद पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे...बीजेपी ने इन 51 उम्मीदवारों में पिछड़ा कार्ड खेला है, जिसमें 21 पिछड़ी जाति के उम्मीदवार हैं,12 अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार हैं, 10 ब्राह्मण, 7 ठाकुर और पारसी बिरादरी से आने वालीं स्मृति ईरानी का नाम है...वहीं इस बार हेमा मालिनी की टिकट को देखकर लग रहा है कि भाजपा ने इस बार 75 के अपने नियम को भी थोड़ा शिथिल रखा है...हेमा मालिनी जो 75 साल की हो चुकी हैं उन्हें भाजपा ने तीसरी बार मैदान में उतारा है...इसके साथ ही वाराणसी से खुद प्रधानमंत्री चुनाव लड़ने वाले हैं..साथ ही लखनऊ से राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन, अमेठी से स्मृति ईरानी और दिल्ली से एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है...
हालांकि इस बार तमाम सीटों पर टिकट काटने की भी कयास लगाए जा रहे थे...चाहे वह वरुण गांधी की पीलीभीत सीट हो या स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी की बदायूं सीट...चाहे बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट हो या मेनका गांधी की सुल्तानपुर सीट, इन पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के ऐलान को फिलहाल रोक दिया है यानी पार्टी यहां अपने उम्मीदवार बदल सकती है...तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर के टिकट ने सबको चौंकाया है, सभी अनुमानों को काटते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता और महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि बसपा से हाल ही में आए रितेश पांडे अंबेडकर नगर से चुनाव मैदान में होंगे...बीजेपी ने 4 में से 3 हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं...ऐसे में विपक्ष के लिए बीजेपी के ये लिस्ट हलचल पैदा कर सकती है...
No Previous Comments found.