लगना चाहती है सबसे हटके? ट्राई करिए 'बोहो लुक'

NEHA MISHRA

लड़किया हमेशा अपने लुक को लेकर अलग-अलग फैशन ट्राई करती रहती है. फैशन के इस दौर में हर कोई सबसे खूबसूरत और अपडेटेड रहना चाहता है. वहीं आज कल बोहो फैशन काफी ट्रेंड में है. ज्यादातर महिलाएं इस लुक को पसंद कर रही है क्योकि गर्मियों के मौसम में बोहो स्टाइल के हल्के कपड़े काफी आरामदायक होते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बोहेमियन स्टाइल के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

बोहो स्टाइल का इतिहास 

Bohemian Style Outfit Ideas From Bollywood Celebs | Zee Zest

बोहेमियन स्टाइल हिप्पी फैशन से जुड़ा है. इसके तहत नेचुरल फैब्रिक, रेट्रो पैटर्न, न्यूट्रल और वार्म कलर्स आते हैं. इसके साथ ही कुछ स्टेटमेंट एसेसरीज का भी इस्तेमाल किया जाता है जोकि 70 के दशक की याद दिलाता है. बोहेमियन स्टाइल का एक लम्बा इतिहास रहा है जिसकी शुरुआत 60 और 70 के अंतिम दशक में हुई थी. इसे 'बोहो चिक' या 'बोहो' भी कहा जाता है. बोहेमियन स्टाइल की शुरुआत बोहेमियन लोगों ने की. इसकी शुरुआत फ्रांस में फ्रेंच क्रांति के बाद हुई. बोहेमियन स्टाइल की तुलना जिप्सी लुक यानी कि बंजारा लुक से की जा सकती है. 

अभिनेत्रीयों की नई पंसद

Bollywood Actress Nora Fatehi Latest Bikini Look Photos Goes Viral - Amar  Ujala Hindi News Live - नोरा फतेही का बिकिनी लुक फैंस को खूब आ रहा पसंद,  तस्वीरों में देखिए कैसे

एक्ट्रेस अक्सर ट्रेडिंग स्टाइल कैरी करना ही पसंद करती है. ऐसे में बोहो लुक इस वक्त उनकी नयी पसंद बन चुका है. कई अभिनेत्रीयां कम्फर्ट को देखते हुए अपनी असल जिंदगी में बोहो लुक ट्राई करती नजर आ रही है. बता दें कि नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर, अदिति राव हैदरी जैसी कई अभिनेत्रीयों ने इस लुक को अपनाया है. तो क्या आपको भी बोहेमियन स्टाइल पसंद है? या आप भी अपने पुराने लुक से बोर हो चुकी हैं और नया स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं? तो आज ही ट्राई करें ये बोहो लुक्स. आपको बोहेमियन स्टाइल के कपड़े किसी भी ऑनलाइन साइट या ऑफलाइन स्टोर पर आसानी से मिल सकते है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.