RAFTAR ने मनराज संग लए सात फेरे

रैपर रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है! मनराज जवंदा एक फैशन स्टाइलिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिन्होनें अपनी खूबसूरती से कई लोगों का दिल जीता है. 

Raftaar gets married again, ties the knot with Manraj Jawanda; first pics  out - Hindustan Times

मनराज और रफ्तार के बीच लंबे समय से अफेयर की चर्चा थी, और अब दोनों ने अपनी शादी के जरिए इस रिश्ते को आधिकारिक बना लिया है. 

Raftaar gets married to Manraj Jawanda, see first pic here

उनकी शादी में साउथ इंडियन और सिख रीति-रिवाज दोनों का ही सम्मान किया गया, जो इस शादी को और भी खास बना देता है.

Who Is Raftaar's First Wife?

रैपर रफ्तार ने अपनी दुल्हन मनराज के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी कर ली है. इस दौरान रफ्तार गोल्डन कलर की धोती और शर्ट में दूल्हा बने नजर आए.

Raftaar, Indian rapper, gets married again

वहीं रफ्तार की दुल्हन मनराज ने भी गोल्डन और व्हाइट साड़ी कैरी की थी. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. मनराज ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी के साथ पूरा किया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.