RAFTAR ने मनराज संग लए सात फेरे
रैपर रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है! मनराज जवंदा एक फैशन स्टाइलिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिन्होनें अपनी खूबसूरती से कई लोगों का दिल जीता है.
मनराज और रफ्तार के बीच लंबे समय से अफेयर की चर्चा थी, और अब दोनों ने अपनी शादी के जरिए इस रिश्ते को आधिकारिक बना लिया है.
उनकी शादी में साउथ इंडियन और सिख रीति-रिवाज दोनों का ही सम्मान किया गया, जो इस शादी को और भी खास बना देता है.
रैपर रफ्तार ने अपनी दुल्हन मनराज के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी कर ली है. इस दौरान रफ्तार गोल्डन कलर की धोती और शर्ट में दूल्हा बने नजर आए.
वहीं रफ्तार की दुल्हन मनराज ने भी गोल्डन और व्हाइट साड़ी कैरी की थी. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. मनराज ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी के साथ पूरा किया.
No Previous Comments found.