अगर आप भी अयोध्या में लेना चाहते हैं घर, तो जान लें ये नियम...
500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं...वहीं राम मंदिर बनने के बाद मानों अयोध्या की डीमांड बढ़ गई है...अयोध्या देश का दूसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस बन रहा है...देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी लोग अयोध्या आने को बेकरार हैं...इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन जब राम दरबार के कपाट आम लोगों के लिए खोले गए तो पहले दिन ही करीब 5 लाख लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए अयोध्या में जुटी...इतना ही नहीं अनुमान है कि इस साल 5 करोड़ से अधिक लोग अयोध्या में राम मंदिर घूमने आ सकते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाला आंकड़ा है...इस सब को देखते हुए अब लोग इन्वेस्टमेंट के लिहाज से घर बनाने की सोच रहा है...हर व्यक्ति अयोध्या में जमीन खरीदने का सपना देख रहा है...कई उद्योगपति वहां इंडस्ट्री बनाने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में अयोध्या में जमीन के दाम भी आसमान छू रहे हैं...राम मंदिर बनने के बाद शहर में जमीन की कीमत सामान्य से 10 गुना ज्यादा हो गई है...ऐसे में अगर आप भी अयोध्या में अपना घर या जमीन लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा...क्योंकि सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जो आपको जानना जरूरी है...
हाल ही में सुपरस्टार बिग बी ने अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है...उन्होंने ये प्लॉट 7 स्टार एन्क्लेव द सरयू में खरीदा है...बिग बी ने ये प्लॉट घर बनाने की इच्छा से खरीदा है...वहीं अगर आप भी अयोध्या में जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्रॉपर्टी के टाइटल और ऑनरशिप की जांच करनी होगी...दरअसल, उत्तरप्रदेश सरकार ने जमीन की जो कीमत तय की है उसके हिसाब से अयोध्या में आवासीय भूखंडो की कीमत 37,870 रुपए प्रति वर्ग तय की गई है... वहीं वहां मठ, मंदिर, चैरिटेबल ट्र्स्ट की जमीन की दरें आवासीय जमीन से डेढ़ गुना ज्यादा यानी 53, 805 रुपए प्रति वर्ग तय की गई हैं...ऐसे में अयोध्या में अगर आप जमीन खरीदने जा रहे हैं तो सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही ये गाइडलाइन जारी की गई है कि आप पहले उस प्रॉपर्टी के पेपर्स अच्छी तरह से जरूर चेक कर लें कि आपके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं हो रहा या प्रॉपर्टी के कागजात सहीं है या नहीं...इसके अलावा जमीन खरीदने से पहले खरीदने वाले को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो जमीन एग्रीकल्चर की है या रेसिडेंशियल...इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए रजिस्ट्री करवाई जा सकती है...जिसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है...
No Previous Comments found.