जिला कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

ब्यावर - राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।  जिला कलेक्टर ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिले से संबंधित आवश्यक तैयारिययो की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्यावर से होते हुए कई अन्य जिलो के लाभार्थी बस द्वारा जयपुर पहुंचेंगे। इसके तहत उन्होंने जिला प्रशासन व उपखंड प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्यावर से होकर गुजरने वाले लाभार्थियों के लिए जलपान इत्यादि व्यवस्था करने , बसों को उपयुक्त रूट से आगे भेजने सहित ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी संपूर्ण तैयारिया करना सुनिश्चित करें जिससे कि लाभार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही कोई अप्रिय घटना ना हो। जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल व 181 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की । जिला शिक्षा अधिकारी को खेल मैदानो के आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित किया जिससे कि आवश्यकता अनुसार खेल मैदान के लिए भूमि का आवंटन किया जा सके। उन्होंने जिन विभागों को अब तक भूमि आवंटन की गई है उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटन हुई भूमि का कब्जा लेना सुनिश्चित करें जिससे कि अनावश्यक अतिक्रमण न हो। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, आयुक्त श्री दलीप पुनिया,जिला परिवहन अधिकारी आर के चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय कार्यक्रम मौजूद रहे।

रिपोर्टर - शैलेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.