प्रशासक राज 'पोपाबाई का राज' की तरह कार्य कर रहा - दिनेश शर्मा
ब्यावर - सरकार हमेशा जनप्रतिनिधियों की होनी चाहिए जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके और राहत मिल सके, लेकिन प्रदेश की यह भाजपा सरकार जो तुगलकी निर्णय कर रही है। उसकी आलोचना करते हुए कहा कि पहले इन्होंने निकाय चुनाव समय पर नहीं कराकर उन्हें टाले अब पंचायती राज चुनावों को भी एक साजिश के तहत टालने का एक कुप्रयास कर रही है। शर्मा ने कहा कि चाहे किसी भी दल की सरकार रहे लेकिन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनहित के कार्य होते ही है। आज निकाय चुनाव टालने से जो प्रशासकीय व्यवस्था लागू हुई है उससे एक माह में ही सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई है। आज पूरे शहर में लाईट व सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। व्यवस्था में कार्यरत ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा है। सड़कों की स्थिति तो ऐसी है कि जो सड़कें जनप्रतिनिधियों के राज में स्वीकृत भी हुई थी उनका भी कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। अधिकारी अपने मन की कर रहे हैं उन्हें कहने या सुनने वाला कोई नहीं है। प्रशासक राज 'पोपाबाई का राज' की तरह कार्य कर रहा है। पहले जनता पार्षद के माध्यम से सभापति पर दबाव बनवाकर अपने छोटे-मोटे कार्य तो निकलवा ही लेते थे। लेकिन अब कहने वाला कोई भी नहीं है, अधिकारी अपनी मनमर्जी चला रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण जैन, मोहन खत्री, हरनारायण हेडा, श्याम हेडा, देवकरण शर्मा, रमेश यादव, पार्षद राजेश शर्मा, राजेन्द्र तुनगारिया, भरत बाघमार, घनश्याम फुलवारी, अशोक सक्सेना, राजू गुर्जर, अनिल प्रजापति, प्रशांत प्रजापति आदि ने चेतावनी दी कि नगर परिषद की स्थिति यदि नहीं सुधरी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर नगर परिषद के विरूद्ध एक बड़ा आन्दोलन भी किया जाएगा।
रिपोर्टर - शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.