जीआरपी डीडीयू टीम ने 45 लाख कीमत के चाँदी के आभूषण के साथ चार संदिग्धों को दबोचा

दीनदयाल नगर(चंदौली) :  डीडीयू जंक्शन जीआरपी की टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 स्थित फुट ओवर ब्रिज से 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनलोगों के कब्जे से 48.856 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये है। बरामद आभूषण का किसी के पास वैध कागजात नहीं होने के कारण जीआरपी ने विधिक कार्रवाई करते हुये सभी को आभूषण सहित आयकर विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक  अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार प्लेटफार्मों सहित ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार अपराह्न उनकी पुलिस टीम द्वारा प्लेटफार्म संख्या 1/2 स्थित फुट ओवर ब्रिज चार संदिग्धों को पिट्ठू बैग में लिये हुए भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के साथ हिरासत में लेकर उसकी जांच की गई तो उन लोगों के पास से कुल 48.856 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुये। सभी को थाने लाकर पूछताछ के दौरान उनसे जब वैध कागजात मांगे गए तो किसी के पास बरामद आभूषण के कागजात नहीं मिले। ऐसे में जीआरपी ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों को मय चांदी सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद चांदी की कीमत लगभग 45 लख रुपए आंकी गई है। उक्त बरामदगी में एसआई जितेंद्र कुमार मौर्या, हेड कॉन्स्टेबल ऋषिकांत सिंह सेंगर, शक्ति सिंह,कॉन्स्टेबल हरिश्चन्द्र दुबे व राहुल यादव शामिल रहे।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.