थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्राड करने वाले 07 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है व उनके कब्जे से साइबर फ्राड करने वाली सामग्री की गयी बरामद।
दिनांक 16/17.11.2024 को रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा आलमपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल 05 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर,02 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की फोटो कापी, 02 मोटरसाईकिल, 02 एटीएम कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड एवं नगद रुपये 2,81,500/- भी बरामद किया गया था।दिनाँक 25.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मयहमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 307/24 धारा 317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3 (5) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट थाना अलीनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण एक स्कार्पियो से पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के घर ग्राम गोधना गये है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मयहमराह द्वारा ग्राम गोधना नहर मोड नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक काली स्कार्पियों में सवार कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्टर : सुमित सिंह
No Previous Comments found.