पुलिस टीम द्वारा आवेदक की फ्राड धनराशि-15000/- रुपये कराया गया वापस

चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में एंव पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद चन्दौली के साइबर क्राइम थाना द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के चलते चलते आवेदक हरिद्वार पुत्र स्व0 दासू राम निवासी-नगर पंचायत चन्दौली वार्ड नं0-2 शास्त्री नगर थाना व जनपद चन्दौली का फ्राड तरीके से 15000/- रुपये का यूपीआई के माध्यम से पैसा कट गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक हरिद्वार उपरोक्त द्वारा एनसीआरपी पोर्टल/प्रभारी निरीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद चन्दौली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 15000/- रुपये आवेदक के खातें में वापस कराया गया। आवेदक हरिद्वार उपरोक्त द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम एंव प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम एवं साइबर क्राइम टीम जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.