ब्रजेश पाठक पहुंचे चंदौली, ट्रामा सेंटर के निर्माण में खामियां देख हुए आग बबूला बोले चवन्नी तक की कराएँगे रिकवरी

 चन्दौली : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि वे चवन्नी की रिकवरी कराएंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की और जहां भी खामी मिली, उसे सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी। डिप्टी सीएम ने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देख बृजेश पाठक का पारा चढ़ गया उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। कहां निर्माण कार्यों में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी भी कराई जाए। कहा कि चवन्नी की रिकवरी करा लूंगा। इसके बाद डिप्टी सीएम कठौरी स्थित गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने निकल गए।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.