पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में बना उपविजेता
चन्दौली - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय को को महिला प्रतियोगिता जिसे महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में आयोजित किया गया था में प्रतिभा करते हुए पंडित कमल प्रतीत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया खो-खो टीम ने बहुत ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए या उपलब्धि हासिल की पहले मैच में रामकिशन महाविद्यालय वाराणसी को एक तरफा मुकाबले में हारने के बाद दूसरे मैच में जीवनदीप महाविद्यालय वाराणसी को भी एक तरफा मुकाबले में माता दी टीम को संवारने वाले शारीरिक शिक्षा विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि गत वर्ष की उप विजेता अग्रसेन महिला महाविद्यालय वाराणसी की टीम को तीसरे मैच मे जो कि सेमीफाइनल मैच था कड़े मुकाबले में 2 के मुकाबले 8 अंकों से पपराजित किया फाइनल मैच महादेव पीजी कॉलेज जो कि गत वर्ष भी विजेता रहे थे मैं महाविद्यालय की टीम को हार का सामना करना पड़ा उपविजेता ट्रॉफी के साथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डा सुकृति मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं की भूरी भूरी प्रसंग करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जहां एक आ ओर पूरी टीम ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय की चार छात्राओं अंकिता (बीए तृतीय सेमेस्टर ), संगीता (बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ),सपना (बीए पंचम सेमेस्टर ) तथा सुप्रिया बीए तृतीय सेमेस्टर का चयन विश्वविद्यालय टीम में भी हुआ है । इस उपलब्धि पर पूरा महाविद्यालय परिवार ने सभी को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की।
रिपोर्टर - सुमित सिंह
No Previous Comments found.