समाजसेवी अजीत सोनी को विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित के लिए बुलाया गया लखनऊ
चंदौली : ज़िले के गौतम नगर के निवासी अजीत सोनी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सर्वोच्च युवा सम्मान विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने 10 जनवरी को लखनऊ पहुँचने के लिए अजीत सोनी को आमंत्रित किया है। उत्कृष्ट कार्य को लेकर हमेशा समर्पित रहने वाले समाजसेवी अजीत सोनी को प्रदेश में चयन किए गए 10 लोगों में चौथा स्थान दिया गया है। 22 बार रक्तदान कर लोगों की ज़िंदगी बचाने वाले अजीत सोनी ने कहा कि हमें जिस दिन का इंतजार एक वर्ष से था आखिर वह दिन आ ही गया। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुझे विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित होने के लिए लखनऊ आमंत्रित किया गया है। आप सभी लोगों के प्यार, सहयोग और आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है। यह सम्मान मेरा नहीं हैं, यह सम्मान चंदौली की जनता की हैं। जिसके लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद करता हूं।
रिपोर्टर : सुमित सिंह
No Previous Comments found.