डीएवी पब्लिक स्कूल, चतरा में युवा दिवस का भव्य आयोजन

चतरा : स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौबे जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ ही सभी शिक्षकगण और और बाहर से आए हुए विद्यार्थी जिन्हें विद्यालय में नामांकन लेना है उन लोगों ने भी  इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि "युवा ही देश का भविष्य हैं, और उनकी ऊर्जा तथा समर्पण से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।" शिक्षकों ने भी अपनी ओर से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन सभी उपस्थित जनों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और स्मरणीय रहा।

रिपोर्टर : लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.