लावालौंग के लाल विवेक केसरी "राष्ट्रीय सेवारत्न" से सम्मानित, लोगों में हर्ष

लावालौंग : रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार के मिथिला नगरी दरभंगा में समर्पण मिथिला संस्था के बैनर तले राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में पटना जिले के चर्चित निरमया ब्लड बैंक के संस्थापक राकेश रंजन, समर्पण मिथिला संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मृदुल कुमार शुक्ला एवं सचिव दीपक कुमार महथा ने शामिल थे और देश के अलग-अलग हिस्सों से भी रक्तमित्र शामिल हुए जहां चतरा जिला के लावालौंग निवासी कृष्णा प्रसाद केशरी के पुत्र रक्त मित्र लावालौंग चतरा के संस्थापक विवेक केसरी को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया यह राष्ट्रीय सेवारत्न सम्मान से सम्मानित पर लावालौंग के लोगों में काफी हर्ष है। विवेक 2012 से रक्तदान के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए तत्पर रहे हैं जिससे लोगों को बीच हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं इससे पूर्व में भी विवेक कई बार बिहार, बंगाल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए है जानकारी के बाद विवेक केशरी ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है प्रत्येक 18 वर्ष से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति को आगे बढ़कर इस महादान के कार्य में अपना भूमिका निभाना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद इंसान की मदद की जा सके रक्तदान करने से व्यक्ति को किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती है और ना ही कोई नुकसान होता है और रक्त मित्र संस्थान के सभी रक्तदाता सदैव बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान महादान के लिए हमेशा आगे रहते हैं यह कार्य बहुत ही सारणीय है आगे उन्होंने यह भी कहा कि आओ मिलकर करें एक ऐसे युग का निर्माण, जहां रक्त की कमी से न जाए किसी का भी जान। साथ ही साथ विवेक केशरी ने कहा लावालौंग चतरा के सभी रक्तवीरों को सम्मान समर्पण करते हैं वहीं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित पर संकर साहू, खगेश्वर साहू,मुरारी प्रसाद केसरी,राजकुमार राम,बिकी प्रजापति,प्रमोद साहू,सुरेंद्र प्रसाद केशरी, अशोक ठाकुर समेत लोगों ने आभार जताया है

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.