ठंड को देखते हुए समाजसेवी जियाउल अंसारी ने किया अलाव की व्यवस्था

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मौसम अचानक करवट बदलरही है,कड़ाके की ठंड पड़ रही है। और बढ़ती ठंड को देखते हुए आम लोगों के द्वारा लगातार प्रखंड प्रशासन और प्रतिनिधियों से चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। इसके बावजूद भी ना तो प्रखंड प्रशासन अलाव की व्यवस्था की और ना ही कोई जनप्रतिनिधी द्वारा को पहल की गई। वही बढ़ती ठंड को देखते हुए लावालौंग के समाजसेवी लावालौंग मुश्लिम मोहल्ला के जियाउल अंसारी ने गुरुवार को बाजार टांड़, मुख्य चौक,मस्जिद मोड़, नीम चौक दुर्गा मंडप परिसर के अलावे  कई जगहों पर अपने निजी खर्च से टेंपो गाड़ी से जलवान की व्यवस्था किया है।जिससे  लोगों को  कुछ हद तक निजात मिल पाएगी।इस कार्य के लिए लोगों ने इजाउल को धन्यवाद दियाहै। हालांकि पिछले वर्ष लावालौंग में  जगह-जगह स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से इसकी व्यवस्था की  गई थी लेकिन इस बार उनके द्वारा ठंड से बचने की कोई  पहल नहीं देखी जा रही है जिसे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर किया है।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.