अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति ने चतरा जिले में मनाई दशरथ मांझी की17वीं पुण्यतिथि

दशरथ मांझी के पुण्यतिथि और जन्मदिवस पर पूरे भारत में एक दिन के लिए सरकारी छुट्टी ,व अवकाश घोषित केन्द्र सरकार और राज्य सरकार करें –उमेश भारती 

"द माउंटेन मैन" के नाम से विश्व में प्रसिद्ध अपने दृढ़ इच्छा शक्ति से असंभव को संभव करने वाले " दशरथ मांझी को भारत रत्न देना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी – उमेश भारती


चतरा--अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति ,चतरा के तत्वाधान में जिले के सभी 12 प्रखंडों में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई । चतरा ग्रामीण में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उमेश भारती जी ने कहा कि अपने भुजाओं के दम पर एक छैनी और हथौड़ी से पहाड़ तोड़कर देश और समाज के लिए रास्ता का निर्माण किया वैसे महापुरुष को भारत रत्न नहीं मिलना बहुत ही निंदनीय है,उन्होंने एक पत्नी के प्रेम में पूरे 22 वर्षों तक हथौड़ी और छेनी से असंभव को संभव में बदल दिया उन्होंने कहां की जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं । सबसे महत्वपूर्ण बात दशरथ मांझी जी ने कहा की 
भगवान के भरोसे मत बैठिए, क्या पता भगवान आप ही के भरोसे बैठे हो।
 आज दशरथ मांझी जी के चरणों को छूकर शपथ लेकर जाएं कि आज से हम सभी को वर्षों से राजनीतिक उपेक्षित करने वाले सभी राजनीतिक पार्टियों को आने वाले 2024 के विधानसभा में हथौड़ा चला कर विधानसभा की प्रतिनिधित्व के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की निष्ठा व अहम योगदान से ही आज दशरथ मांझी की 17वीं पुण्यतिथि सभी 12 प्रखंडों में उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दी गई सच्ची श्रद्धांजलि।

 अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष उमेश भारती जी ने सभी प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष और समाज  समाजसेवि, युवा साथियों को दशरथ मांझी की पुण्यतिथि सभी प्रखंडों में सफल पूर्वक आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त एवं धन्यवाद किया।

मौके पर शामिल —  प्रभु भारती, जयराम भारती, दिनेश भारती ,जयराम भुइयां ,मुकेश भारती, सदानंद भुइयां, अशोक भुइयां, नेमन भारती, आनन्द भारती,बिहारी भारती,सरजू भुइयां , गिरेन्द्र भुइयां,गोवर्धन भुइयां ,अजीत भारती, दयानंद भारती, सुशील भारती, अनिल भारती,रणवीर भारती, टिंकू भारती, शैलेंद्र भारती, श्यामनरायण भारती, चंदन भारती,विनोद भुइयां, संजय भारती, सुरेश भारती, संतोष भारती, अभय भारती,बाढ़ो भारती , सरवन भारती, इंद्रदेव भुइयां, अनीता देवी, संजू देवी फगुनिया देवी सहित सैकड़ो लोगों ने एक साथ दशरथ मांझी जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

संवाददाता - लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.