डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा शिशु वर्ग में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

 चतरा : शिशु वर्ग के बालक बालिका आज कृष्ण और राधा के रूप में विद्यालय  आकर विद्यालय को वृंदावन का स्वरूप दे दिया। बालक बालिकाओं ने कृष्ण और राधा के परिधान धारण कर विद्यालय का मन मोह लिया। इन बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी अहम योगदान रहा उन्होंने अपने-अपने बच्चों को  सवार कर विद्यालय भेजा और अपने-अपने शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल के रूप में मती अरुणा प्रसाद बाल संरक्षण पदाधिकारी चतरा, समाज सेविका मती रीना सिंह, एवं विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती स्मिता अमबष्टा रही। उन्होंने सभी बच्चों को बड़े ही ध्यान से देखा और अपना निर्णय दिया।   नर्सरी में नर्सरी में प्रथम रुद्रा द्वितीय अन्य पासवान तृतीय आयुष कुमार रहे। एलकेजी में प्रथम श्रीहन दे द्वितीय स्थान पर दो बच्चे अरनव और आरुष यादव तृतीय स्थान पर तीन बच्चे शेखर सुमन और प्रत्यूष। यूकेजी में प्रथम स्थान पर अनमोल राज द्वितीय स्थान पर अयांश रंजन एवं आकांक्षा कृति तथा तृतीय स्थान पर समृद्धि मित्तल। क्लास वन में प्रथम अंशिका द्वितीय स्थान पर आराध्या कुमारी एवं तृतीय स्थान पर तीन बच्चे शिवम शाह अदिति कुमारी एवं अभिराज जायसवाल। क्लास 2 में प्रथम अक्षित  घोलप,द्वितीय अवि प्रकाश एवं तृतीय मयंक राज।यह कार्यक्रम  सबा एजाज के सफल निर्देशन में सुचिता पुरी, रजत रश्मि, कोमल कुमारी नगमा नुसरत, प्राची गोयल, अमृता कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि द्वारा संपन्न हुआ।

रिपोर्टर : लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.