इंग्लिश जोन तरहसी के बच्चों का शैक्षणिक सह पिकनिक कार्यक्रम सम्पन्न

तरहसी : इंग्लिश जोन कोचिंग संस्थान द्वारा एकदिवसीय शैक्षणिक सह पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान बच्चों ने बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला, मिर्चैया फॉल का भ्रमण किया और केचकी संगम पर पिकनिक का आनंद लिया। इस विशेष कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के 150 से अधिक बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कोचिंग के डायरेक्टर अवधेश कुमार विद्यार्थी ने किया। उनके साथ शिक्षकों की टीम में राकेश कुमार, गौतम कुमार, धीरज कुमार, शशिकांत कुमार, सब्या कुमारी और रजिया प्रवीण ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। यात्रा के दौरान बच्चों को इन ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के महत्व की जानकारी दी गई। पिकनिक के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रानी, वंदना, काजल, खुशबू, नंदनी, अंजलि, नाजिया सहित कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डायरेक्टर अवधेश कुमार विद्यार्थी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंग्लिश जोन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव इस प्रकार के शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

रिपोर्टर : अमित कुमार शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.