अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार

बलरामपुर :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री लाल उमेद सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री निमेष बेरिया के मार्गदर्शन पर  बलरामपुर जिला पुलिस द्वारा ‘‘नशा उन्मूलन अभियान’’ के तहत् जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व लगातार नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से खासकर युवा वर्गों को नशीली पदार्थां के सेवन से दूर रखा जा सकेगा। इसी क्रम में दिनांक 24/04/2024 को साइबर सेल बलरामपुर व थाना पस्ता पुलिस की सयुक्त टीम को अवैध नशीली इंजेक्शन के परिवहन/बिक्रय की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति जो झारखंड गढ़वा से अम्बिकापुर की ओर जा रहे  है अपने पास अत्यधिक मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन रखे है कि सूचना पर सयुक्त टीम के द्वारा पाढ़ी ग्राम के पास मुख्यमार्ग 343 पर  चलित बेरिकेट की सहायता से मुखबिर के बताए अनुसार  मोटरसाइकल दिखाई देने पर घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकल को रुकवाकर  कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे  उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों  से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः अजय जयसवाल व सुदर्शन सोढ़ी बताया ।  वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों की विधिसम्मत तलासी लेने पर उनके पास से पीले रंग की बाजारू झोला से अवैध नशीली इंजेक्शन Talgesic Buprenorphine Injection 2ml - 200 नग कीमती 5460/-रूपये एवं  Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml - 200 नग कीमती 4614 /- रूपये होना पाया गया । उक्त संदेहियों से गवाहों के समक्ष नोटिस तैयार कर इंजेक्शन रखने के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज चाहा गया, जिनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपियों  के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही/गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 


 बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस द्वारा प्रतिबंधित अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अत्यधिक मात्रा में इस महीने ही कोरेक्स सिरप 200  नग  
इंजेक्शन 500 से अधिक नग व  गांजा लगभग 20  किलो जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में जेल भेजी है । बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस का नशा मुक्त समाज के लिए नशा उन्मूलन अभियान निरंतर जारी रहेगी । 

मामले में गिरफ्तार आरोपीगण - 

(01) अजय जयसवाल पिता सुरेंद्र जयसवाल उम्र 29 वर्ष थाना राजपुर  जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ.ग.। 
(02) सुदर्शन प्रसाद गुप्ता पिता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता  राहूल साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी घोरगाडी महादेवपरा थाना राजपुर जिला बलरामपुर ।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.