पटना पुलिस ने पकड़े थे 04 संदिग्ध, 206 नग मोबाईल बरामद
कोरिया : पुलिस अधीक्षक कोरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से कुछ लोग थाना क्षेत्र के ग्राम आंजोखुर्द में घूम रहे हैं। उनके पास बड़ी संख्या में मोबाइल फोन हैं और वे लोगों से पुराने फोन मांगकर बदले में घर का जरूरी सामान दे रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक को संदेह हुआ कि इन मोबाइल फोनों का दुरुपयोग हो सकता है। उन्होंने थाना प्रभारी पटना को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चार संदिग्ध व्यक्तियों रियाजुल हक, सेन्दु शेख, फारुख शेख और ईबादु रहमान को पकड़ा, जो संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को पश्चिम बंगाल और झारखंड से बताया। उनके पास मौजूद बोरियों की तलाशी ली गई, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के कुल 206 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे इन सभी मोबाइल फोनों को कलकत्ता में अलग-अलग दुकानों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। चोरी का संदेह होने पर इन सभी मोबाइलों को जप्त कर, धारा-35(डी) बीएनएसएस/303(2), 317(2), 3 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त कार्यवाही में जागरूक नागरिक शशिप्रकाश जायसवाल आ० प्रद्युमन जायसवाल, निवासी ग्राम रनई थाना पटना द्वारा क्षेत्र में चार संदिग्धों के घूमने की सूचना पुलिस से समय पर साझा की गई, जिससे कोरिया पुलिस द्वारा संदिग्धों को पकड़कर उनके कब्जे से 206 नग विभिन्न कंपनियों के अवैध मोबाईल बरामद कर संदिग्धों के विरूद्ध दिनांक 06 अगस्त 2024 को वैधानिक कार्यवाही किया गया है। इस सूचना से कई प्रकार के संभावित अपराधों को टालने में मदद मिली है। एक सजग एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में किए गए उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप दिनांक 14 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने शशिप्रकाश जायसवाल को पुलिस अधीक्षक कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी
No Previous Comments found.