ग्राम खम्हली थाना आस्ता का फरार बड़ा गौ-तस्कर आलम अंसारी जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

जशपुर :  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.09.2024 के प्रातः में नडार के जंगल में गौ-तस्करी करने की सूचना मुखबीर से मिलने पर तत्काल चारों ओर से मजबूत घेराबंदी कर दबिश देकर 02 आरोपी गुलाब राम एवं दिनेश तिग्गा दोनों निवासी चिरवाडांड़ थाना सन्ना को अभिरक्षा में लिया गया एवं उनके कब्जे से तस्करी की जा रही गौ-वंश कुल 13 नग को जप्त किया गया था।
                    
पूछताछ में गुलाब राम ने पुलिस को बताया था कि आलम अंसारी निवासी खम्हली उससे 02 नग गौ-वंश 08 हजार रू. में खरीदा एवं उसे एवं दिनेश तिग्गा को कहा कि वह और मवेशी की खरीदी किया है, ग्राम खड़कोना तक तुम दोनों लेकर आओ, दोनों को 500-500 रू. दूंगा। तुमलोगों को कोई शक नहीं करेगा, वहां से मैं गौ-वंश को बिर्री (झारखंड) ले जाउंगा कहा था। तब यह दोनों कुल 13 नग मवेशियों को हांकते, पीटते क्रूरतापूर्वक सन्ना क्षेत्र से जंगली रास्ता में होते हुये नडार जंगल के पास पहुंचे थे, उसी दौरान आस्ता पुलिस की टीम ने उन्हें अभिरक्षा में लिया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। प्रकरण का मुख्य आरोपी आलम अंसारी फरार था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी। 
                    
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये दबिश देकर आलम अंसारी के घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना आस्ता से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताया एवं मवेशी का मालिक होना बताने पर आरोपी आलम अंसारी उम्र 31 साल निवासी खम्हली को दिनांक 30.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
                   
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्र.आर. सुरेश गौर, आर. जगनारायण राम, आर. अबिज मिंज एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
 
रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.