श्री विवेक साहू ने शपथ लेते ही जिले के विकास हेतु की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रोजगार और सड़क हेतु की मांग
छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित प्रोएक्टिव सांसद श्री विवेक साहू ने शपथ लेते ही जिले के विकास हेतु की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रोजगार और सड़क हेतु की मांग छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद श्री विवेक साहू ने दिल्ली में शपथ लेने के बाद से ही लगातार जिले के विकास हेतु केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे है , आज उन्होंने कोयला मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी से मिलकर पेंच एवं कन्हान एरिया में नई खदाने खोलने की माँग की जिससे हमारे ज़िले में युवाओं को रोज़गार मिल सके एवं ज़िले का व्यवसाय बढ़े । मंत्री जी को कालरी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । और इसी क्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी से एवं नरसिंहपुर -छिन्दवाड़ा-सावनेर रोड को 4 लेन करने का निवेदन किया । छिंदवाड़ा के ही रहने वाले सांसद के एक्टिव वर्क को देखकर जिले की जनता बहुत हर्षित है कई समर्थक उनसे मिलने दिल्ली पहुंच रहे हैं
रिपोर्टर : तरुण तिवारी
No Previous Comments found.