आपरेशन 'थर्ड आई' की सहायता से पाइप चोरी की घटना का खुलासा

 छिंदवाड़ा  :  पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व मे थाना कुण्डीपुरा अंतर्गत आपरेशन 'थर्ड आई' की सहायता से पाइप चोरी की घटना का खुलासा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 04 लाख 03 हज़ार का मशरुका बरामद।   उमरेठ पुलिस द्वारा ऑपरेशन "थर्ड आई" की सहायता से 03 चोरो को गिरफ्तार कर चोरी का किया खुलासाआरोपियो से कुल 4 लाख 03 हजार 455 रुपये का माल मशरुका बरामद पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्रीद्वारा अपराधों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन "थर्ड आई" चलाया जा रहा हैं जिसमें शहर / ग्रामीण क्षेत्र एवं मुख्य स्थानों, चौराहो, प्रमुख मार्गो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो से नियंत्रण प्राप्त किया गया जिससे अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सुविधा प्राप्त हो सके। ऑपरेशन "थर्ड आई"के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रोमेंजनसहयोग से कैमरे लगाये जा रहे हैं। मुख्य आमजनमानस व्यक्तियों का सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में व अपराधियों की धरपकड़ करने में सहयोग मिल रहा हैं, फलस्वरुप संपत्ति संबंधी अपराधों पर माल मशरुका व आरोपियों को पकड़ने में ऑपरेशन "थर्ड आई" की विशेष भूमिका हैं।

जिले में संपत्ति संबंधी 09 अपराधों में बड़ी सफलता पाई हैं, जो इस प्रकार हैं -

* थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 15.04.24 को सूने घर से हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी से सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल 9 लाख 92 हजार बरामद कर गिरफ्तार किया।

* थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 15.06.24 को शातिर लूटेरो ने करी लूट में माल मशरूका सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर सोना चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन कीमती 2,80,000 रूपये के बरामद किया।

* थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 06.06.24 को बुरखा पहन करचोरी करने वाले चोरों को माल मशरुका सहित गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित कुल 16 लाख 43 हजार रुपये का बरामद किया।

* थाना देहात अंतर्गत दिनांक 08.06.24 को सूने मकान में चोरी करने वाले चोरी के आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर सोना चांदी के जेवरात कीमती 3,00,000/- बरामद किया।

* थाना हर्रई अंतर्गत दिनांक 21.06.24 को रुपयो को दोगुने करने वाले ठगों के गिरोह का 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर नगदी 02 लाख 09 हजार 500 रुपये व एक स्कॉर्पियों कार एवं एक मोटर सायकिल, कुल मशरुका 17,89,500/- रुपये बरामद किया।

* थाना कुंडीपुरा अंतर्गत गांधीगंज व्यापारी की दुकान से चोरी की वारदात में आरोपियों से चोरी का मशरुका 40,000/- रुपये बरामद किया।

   • थाना कुंडीपुरा अंतर्गत दिनांक 23.06.24 को चोरी के 04 आरोपियों से 24 नग बैरिंग चक्के व एक हीरो मैस्ट्रो स्कूटी कुल कीमती 71,000/- रुपये बरामद किया।

* थाना कुंडीपुरा अंतर्गत दिनांक 20.06.2024 को तीन अलग-अलग स्थानो में चोरी कुल मशरूका सोना कुल वजन 4 तोला 3 ग्राम कुल कीमती 3,15,000/- रु., कुल चाँदी वजन 625 ग्रा. कुल कीमती 55,000/- रु., कुल कीमती 4,01,000/- रु. बरामद किया।

* थाना कुण्डीपुरा अतर्गत दिनांक 26.06.24 को वाहन चोरो को गिरफ्तार कर कुल 20 लाख 65 हजार रुपये का माल मशरुका बरामद किया। कुल 09 मामले में मशरुका 75 लाख 81 हजार रुपये बरामद किया गया है  इसी क्रम में दिनांक 27.06.2024 को प्रार्थी अनिल पिता सुमरन बरपेटे उम्र 29 साल निवासी ग्राम जैतपुर कला थाना चांद जिला छिंदवाड़ा व्दारा थाना उमरेठ उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि L.C. Infra Project Pwt. Ltd. का ठेका लिया हू जो company द्वारा दिनांक 24/06/2024 को 290 pipe Issue किए गये थे, company द्वारा दिये pipe मोआरी खदान के पास रखवाए गए थे, दिनांक 26/06/2024 को देखने आया तो 1,2 pipe Road किनारे पड़े थे फिर गिनती किया तो 290 pipe में से 10 pipe कम थे जो किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया, चोरी गये pipe की कीमत करीबन 1,03,455 रुपये हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 216/2024 धारा 379 ता. हि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रकरण की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जितेन्द्र सिह जाट के नेतत्व में थाना प्रभारी उमरेठ द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना तंत्र सक्रिय कर द्वारा घटना स्थल के आसपास, सी.सी.टी.व्ही कैमरे को बारिकी से चैक करने एवं सायबर सेल छिंदवाडा व मुखबिर सूचना तंत्र के माध्यम से संदेही पंकज पिता स्व केशवराव कोल्हे उम्र 40 साल निवासी गुलाबरा गली नम्बर 18 थाना कोतवाली छिन्दवाडा से बारीकी से पूछताछ पर बताया कि पहले इसी कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था इस बार कंपनी ने इसे ठेका नही दिया और कंपनी से बाहर कर दिया तब आरोपी ने अपने साथी प्रबल पिता राजेन्द्र साहू उम्र 24 साल निवासी आदर्श चौक गुरैया थाना देहात व राजा पिता गोविन्द धुर्वे उम्र 30 साल निवीसी विशु नगर भादे कालोनी थाना देहात छिन्दवाडा से मिलकर उक्त पाइप को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो से चोरी का माल मशरूका L.C. Infra Project Pwt. Ltd. कम्पनी के 10 नग डी.आई. पाईप कीमती 1,03,455 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक MP-28-G-5771 कीमती 3,00,000 रूपये, कुल मशरुका 4 लाख 3 हजार 455 रुपये का बरामद कर आरोपियो को गिरप्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी व आपराधिक रिकार्ड

01. प्रबल पिता राजेन्द्र साहू उम्र 24 साल निवासी आदर्श चौक गुरैया थाना देहात छिन्दवाडा

आरोपी प्रबल साहू के विरूद्ध थाना देहात में मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं के आठ अपराध पूर्व से पंजीबद्व है,

02. राजा पिता गोविन्द धुर्वे उम्र 30 साल निवीसी विशु नगर भादे कालोनी थाना देहात छिन्दवाडा

आरोपी राजा धुर्वे के विरूद्ध थाना देहात में एक्सीडेंट व अन्य धारा का एक अपराध पूर्व से पंजीबद्व है,

03. पंकज पिता स्व केशवराव कोल्हे उम्र 40 साल निवासी गुलाबरा गली नम्बर 18 थाना कोतवाली छिन्दवाडा

बरामद संपत्ति

1. L.C. Infra Project Pwt. Ltd. कम्पनी के 10 नग डी.आई. पाईप कीमती 1,03,455 रुपये, 2. घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक MP-28-G-5771 कीमती 3,00,000/ रूपये,

कुल बरामद माल मशरुका 4 लाख 3 हजार 455 रुपये

सराहनीय भूमिकाः - थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजयराव माहोरे प्रधान आरक्षक रवि उइके, मधु प्रसाद कुलस्ते, नारायण उइके, नीतेश ठाकुर, आरक्षक जगदीश धुर्वे ।
 

 रिपोर्टर :   तरुण तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.