विधान सभा क्षेत्र अमरवाडा में पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल ने किया पैदल पेट्रोलिंग
छिंदवाड़ा : विधान सभा क्षेत्र (क्र.123) अमरवाडा में वि.स. उप चुनाव- 2024 की मतगणना दिनांक 10.07.2024 को होना प्रस्तावित हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए विधान सभा क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिहं के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरवाडा श्री रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी हर्रई उमेश मार्को द्वारा आज दिनांक 28.06.2024 को थाना क्षेत्र के मुख्य स्थानों बाजार (सराफा बाजार) एवं ग्राम रावराकला, बारगी, बिछुआ, सोनपुर, बम्होडी कस्बा इलाकों में पुलिस पैदल पार्टी द्वारा सघन पेट्रोलिंग किया गया। इस दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान एवं थाना चौकी प्रभारीगण तथा थानो से समस्त पुलिस बल अमला शामिल रहा।
रिपोर्टर : तरुण तिवारी
No Previous Comments found.