6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 03 लाख 85 हज़ार का मशरुका बरामद

 छिंदवाड़ा  :   पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व मे थाना चौरई अंतर्गत आपरेशन 'थर्ड आई' की सहायता से आँखों पर मिर्ची पाउडर झोककर डकैती करने वाला गिरोह धाराया  6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 03 लाख 85 हज़ार का मशरुका बरामद।   एप्पल मोबाईल खरीदने की चाह में आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर डकैती करने वाले गिरोह का ऑपरेशन "थर्ड आई" की सहायता से पुनः किया पर्दाफाश चौरई पुलिस ने 6 आरोपियों से नगदी रकम व एक मोटर सायकिल तथा एक स्कूटी कुल मशरुका 3 लाख 85 हजार रुपये किया बरामदपुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री द्वारा अपराधों के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन "थर्ड आई" चलाया जा रहा हैं जिसमें शहर  ग्रामीण क्षेत्र एवं मुख्य स्थानों, चौराहो, प्रमुख मार्गो पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो से नियंत्रण प्राप्त किया गया जिससे अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सुविधा प्राप्त हो सके। ऑपरेशन "थर्ड आई" के अंतर्गत शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में जनसहयोग से कैमरे लगाये जा रहे हैं। मुख्य आमजनमानस व्यक्तियों का सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में व अपराधियों की धरपकड़ करने में सहयोग मिल रहा हैं, फलस्वरुप संपत्ति संबंधी अपराधों पर माल मशरुका व आरोपियों को पकड़ने में ऑपरेशन "थर्ड आई" की विशेष भूमिका हैं।

जिले में लगातार संपत्ति संबंधी 10 अपराधों में बड़ी सफलता पाई हैं, जो इस प्रकार हैं-

01. थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 15.04.24 को सूने घर से हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी से सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल 9 लाख 92 हजार बरामद कर गिरफ्तार किया ।

02. थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 15.06.24 को शातिर लूटेरो ने करी लूट में माल मशरूका सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर सोना चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन कीमती 2,80,000 रूपये के बरामद किया।

03. थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 06.06.24 को बुरखा पहन कर चोरी करने वाले चोरों को माल मशरुका सहित गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित कुल 16 लाख 43 हजार रुपये का बरामद किया।

04. थाना देहात अंतर्गत दिनांक 08.06.24 को सूने मकान में चोरी करने वाले चोरी के आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर सोना चांदी के जेवरात कीमती 3,00,000/- बरामद किया।

05. थाना हर्रई अंतर्गत दिनांक 21.06.24 को रुपयो को दोगुने करने वाले ठगों के गिरोह का 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर नगदी 02 लाख 09 हजार 500 रुपये व एक स्कॉर्पियों कार एवं एक मोटर सायकिल, कुल मशरुका 17,89,500/- रु. बरामद किया। 06. थाना कुंडीपुरा अंतर्गत गांधीगंज व्यापारी की दुकान से चोरी की वारदात में आरोपियों से चोरी का मशरुका 40,000/- रुपये बरामद किया ।

07. थाना कुंडीपुरा अंतर्गत दिनांक 23.06.24 को चोरी के 04 आरोपियों से 24 नग बैरिंग चक्के व एक हीरो मैस्ट्रो स्कूटी कुल कीमती 71,000/- रुपये बरामद किया।
08. थाना कुंडीपुरा अंतर्गत दिनांक 20.06.2024 को तीन अलग-अलग स्थानो में चोरी कुल मशरूका सोना कुल वजन 4 तोला 3 ग्राम कुल कीमती 3,15,000/- रु., कुल चॉदी वजन 625 ग्रा. कुल कीमती 55,000/- रु., कुल कीमती 4,01,000/- रु. बरामद किया।
09. थाना कुण्डीपुरा अतर्गत दिनांक 26.06.24 को वाहन चोरो को गिरफ्तार कर कुल 20 लाख 65 हजार रुपये का माल मशरुका बरामद किया। 10. थाना उमरेठ अंतर्गत दिनांक 28.06.24 को चोरी के 13 आरोपियो से कुल 4 लाख 03 हजार 455 रुपये का माल मशरुका बरामद किया। मामले में मशरुका 79 लाख 84 हजार 455 रुपये बरामद किया गया है, इसी क्रम में थाना चौरई में फरियादी नीलकंठ पिता देवीलाल साहू उम्र 54 साल निवासी माचागोरा (चौरई) ने दिनांक 28.06.24 को रिपोर्ट किया कि किसानी व गल्ला खरीदी का काम करता हैं। दिनांक 28.06.24 को कुसमैली मण्ड़ी छिंदवाड़ा में गेहूं बेचकर एक व्यापारी से 1,38,483/- रु. व दूसरे व्यापारी से 1,47,455/- रु. कुल रकम 2,85,938/- रुपये नगदी प्राप्त कर आसमानी रंग के थैले में 2,75,000/- रुपये मोटर सायकिल में बनी कपड़े की डिक्की में तथा करीब 11,000/- रुपये पेन्ट के जेब में रख लिया और शनिचरा से शक्कर की बोरी व बनियान लेकर मो.सा.क्र. MP-28-NA-5687 से अकेला वापस माचागोरा आ रहा था, शाम 07.00 बजे ग्राम सिहोरामाल के पास नहर पुलिया के आगे एक मोटर सायकिल में तीन लोग आए और मुझे बोले कि काका गाड़ी रोको तो मैंने गाड़ी रोक दिया, जिसमें एक व्यक्ति ने मेरी गाड़ी की चाबी निकाल लिया, पीछे से एक और स्कूटी में तीन व्यक्ति आये और उनमें से किसी एक ने मेरी आंखो में कुछ झोंक दिया, जिससे आंखो में मिर्ची की जलन होने लगी, मैं चकरा गया और वह सभी व्यक्तियों ने मिलकर मेरी मो.सा. की डिक्की में रखे 2,75,000/- रुपये का थैला निकालकर छिंदवाड़ा की तरफ भाग गये, उन अज्ञात व्यक्तियों ने मेरा पैसा लूटकर ले गये हैं, रिपोर्ट पर अप.क्र. 553/24 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगणो व माल मशरुका की पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अनु. अधि. (पु.) चौरई श्री सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर द्वारा 02 पुलिस टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों, सायबर सेल एवं छिंदवाड़ा शहर से चौरई की ओर जाने वाले मुख्य मार्गो में लगे सीसीटीव्ही कैमरो की फुटैज को बारिकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की तलाश की, जिसमें घटना के मुख्य आरोपी अनस पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा की तलाश पर मिलने पर घटित घटना के संबंध में सूक्ष्मता से पूछताछ की गई तब अनस ने बताया कि ट्रासंपोर्ट में काम करता हूँ, आए दिन कुसमैली गल्ला मण्डी आना जाना रहता हैं, वहां पर किसान / व्यापारी अपना अनाज बेचकर नगदी पैसा लेकर जाते हैं,दिनांक 28.06.24 को एक व्यक्ति मंडी से चौरई की तरफ मोटर सायकिल की डिक्की में पैसो से भरा थैला रखकर निकला, यह बात मैंने अपने दोस्तो साकिब, ओम यादव, अब्दुल हसन, मो. सलमान अंसारी, बाल अपचारी सभी रॉयल चौक छिंदवाड़ा को बताया तब एक स्कूटी में व अब्दुल ल बैठे बैठे जिसे साकिब चला रहा था तथा दूसरी मोटर सायकिल में सलमान व बाल अपचारी बैठा जिसे ओम यादव चला रहा था, चौरई की तरफ मेनरोड़ से निकलकर मोटर सायकिल से निकले व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे ग्राम सिहोरामाल नहर पुलिया के पास जाकर रोके तब वह व्यक्ति रुक गया ओम यादव ने उसकी मोटर सायकिल की चाबी निकाल ली, अब्दुल हसन ने जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर उसकी आंखों में एकाएक झोंक दिया, जिससे आँखों में मिर्ची लगने से वह व्यक्ति कुछ देर के लिये घबराकर चकरा गया तब बाल अपचारी ने डिक्की में रखे से हुए आसमानी रंग का थैला जिसमें पैसे रखे थे निकाल लिया फिर हम सभी मोटर सायकिल व स्कूटी में बैठकर छिंदवाड़ा की तरफ तेजी सेभागे और अनस उद्दीन के घर पहुंचे, अनस के घर में थैले में रखे पैसो का आपस में बँटवारा किये। घटनाक्रम के आरोपी क्रमशः अनस उद्दीन पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष, साकिब अहमद पिता जफर अहमद उम्र 21 वर्ष, ओम यादव पिता छोटू यादव उम्र 20 वर्ष, अबुल हसन पिता अनवर अहमद उम्र 18 वर्ष, मोहम्मद सलमान अंसारी पिता फारूक अंसारी उम्र 18 वर्ष, एक बाल अपचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा से विवेचना के दौरान बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी ने घटना कारित करना स्वीकार किये और बताये कि पैसे कमाई का कोई साधन नहीं हैं, शौक पूरे करना जिसमें मँहगे मोबाईल (एप्पल) रखने का शौक हैं, इसी कारण घटना को दोस्तो के साथ मिलकर अंजाम दिये हैं। आरोपीगणो से कुल नगदी 2,75,000/- (दो लाख पचहत्तर हजार रूपये) व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी को बरामद कर सभी आरोपीगणो को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता हैं।

गिरफ्तार आरोपीः-

1. अनस उद्दीन पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष

2. साकिब अहमद पिता जफर अहमद उम्र 21 वर्ष

3. ओम यादव पिता छोटू यादव उम्र 20 वर्ष

4. अबुल हसन पिता अनवर अहमद उम्र 18 वर्ष

5. मोहम्मद सलमान अंसारी पिता फारूक अंसारी उम्र 18 वर्ष

6. एक बाल अपचारी,

सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा

बरामद मशरुका :- 01. कुल नगदी 2,75,000 /- (दो लाख पचहत्तर हजार रुपये)

02. मो.सा. MP-28-ZE-8947 हीरो स्पलेंडर, की. 50,000/- रु. 03. स्कूटी MP-28-SC-4017 स्कूटी, की. 60,000/-रु.

कुल कीमती माल मशरुका -3 लाख 85 हजार रुपये बरामद

भूमिकाः-अनु अधि पुलिस चौरई श्री सौरव तिवारी, थाना प्रभारी चौरई निरी. दिलीप पंचेश्वर, सउनि सुशील त्रिपाठी, असगर अली, सतीश दुबे, हिरैसी नागेश्वर, प्र.आर. दिनेश यादव, आर. राजू भारती, सतीश बघेल, कन्हैया सनोड़िया, योगेश मालवी, प्रकाश साहू, अभिषेक सनोड़िया, साइबर सेल नितिन, आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।   

रिपोर्टर  :  तरुण तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.