दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ महापर्व पर दिया विशेष बयान दिल्ली की सीएम आतिशी ने छठ महापर्व पर दिया विशेष बयान

देशभर में छठ को लेकर धूम धाम मची हुई है. हर तरफ रौनक है. हर जिले में हर तरफ की सरकार सारे इंतजाम को देख और परख रही है. ऐसे में दिल्ली में सीएम आतिशी ने कहा, 'पूर्वांचल के हमारे भाइयों के लिए छठ का त्योहार साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होता है. एक समय था जब हमारे भाइयों और बहनों को छठ का त्योहार मनाने  के लिए ट्रेनों और बसों में भर-भरकर अपने गांव जाना पड़ता था. पिछले 10 साल में जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है दिल्ली में छठ का महापर्व बहुत धूम- धाम से मनाया जाता है.. 

दिल्ली में 1000 छठ घाटों का निर्माण

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार छठ महापर्व के लिए पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाटों का निर्माण कर रही है ताकि किसी को भी पूजा के लिए अपने घर से ज्यादा दूर पूजै करने के लिए न जाना पड़े.  उन्होंने कहा, 'इस साल भी दिल्ली सरकार छठ का बहुत भव्य आयोजन कर रही है. 7 तारीख को शाम को सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस साल 7 तारीख को  अवकाश रखा है... और आज कल तक इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.