मथुरा से सीएम योगी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी शंखनाद के लिए मथुरा पहुंचे जहां पहले सीएम ने भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान पर भगवान के दर्शन किए और पूजा अर्चना के बाद अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की...जिसमें जहां योगी आदित्यनाथ ने भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लिया और सम्मेलन में आए समाज के हजारों लोगों को सांसद हेमा मालिनी के लिए वोट करने के साथ साथ हर घर में जाकर वोट करने की अपील की..जिसमें सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला और कहा की जिस तरह से एक पक्ष जोकि फैमिली फस्ट को लेकर चलता है और दूसरा मोदी पक्ष है जिसके लिए नेशन फस्ट है...वहीं योगी ने कहा कि जब से मोदी आए हैं उससे एक नए भारत का निर्माण हुआ है...
सीएम योगी ने ब्रजवासियों को सरकार की उपल्बधियां गिनाईं...उन्होंने कहा कि आज से पांच हजार वर्ष पहले इसी ब्रज में श्रीकृष्ण ने अपनी लीला रचाई...उस लीला की साक्षी बनीं थीं यमुना मैया. आज यमुना की गंदगी को देखकर दुख होता है. इसे दूर करेंगे. ब्रज क्षेत्र में विकास हो रहा है...यह काम आपकी लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी के द्वारा संसद में जो आवाज गूंजी थी, उसके द्वारा ही संभव हो पाया है. उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर की भी चर्चा की...उन्होंने मोदी की गांरटी का भी जिक्र किया... कहा कि मोदी की गारंटी से हर काम संभव है...
No Previous Comments found.