यूपी में प्रत्येक क्षेत्र में देखने को मिला आमूलचूल परिवर्तनः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुर्वेद में स्वास्थ्य की परिभाषा कही गई है 'स्वस्थ्स्य स्वाथ्यम् लघुरक्षणम, आतुरस्य विकार प्रशमन च' यानी स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा व रोगी के रोग का शमन करना आयुर्वेद का प्रयोजन है। आयुर्वेद के जनक की स्मृति में आज आयुर्वेद दिवस पर मनाया जाता है, इसकी थीम दी गई है कि 'वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार'। सीएम ने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य के प्रत्येक क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है। आज हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। 1947 से 2017 तक यूपी में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे, आज यूपी में 64 जनपद में मेडिकल कॉलेज बन चुका है या बन रहा है। 11 जनपद के लिए नई नीति का निर्माण किया है। इसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर बढ़ा रहे हैं। आाज यूपी के पास दो एम्स है। एम्स दिल्ली से आग्रह किया है कि लैंड हम देंगे, गाजियाबाद में सेटेलाइट सेंटर बना दीजिए, जिससे दिल्ली एम्स की सुविधा का लाभ हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहरवासियों को प्राप्त हो सके। इसके लिए सहमति बन रही है। यह कार्यक्रम शीघ्र बढ़ाने का कार्य करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौवें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मेरठ से वर्चुअली शामिल हुए। यहां उन्होंने अपनी बातें रखीं। सीएम योगी ने कहा कि आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से देशवासियों को हजारों करोड़ की योजना का सौगात मिल रहा है। सीएम योगी ने एसआईसी हॉस्पिटल के शिलान्यास, आयुष्मान भारत की सुविधा 70 वर्ष से प्रत्येक नागरिक के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए प्रारंभ होने, यूपी में सीडीआरआई और एम्स गोरखपुर को आधुनिक सुविधा से लैस करने की परियोजना के साथ ही देश में तमाम चिकित्सा संस्थान प्रारंभ करने के लिए पीएम के प्रति आभार प्रकट किया। 

Yogi Adityanath | Latest News on CM Yogi Adityanath | Who is Yogi Adityanath ?

उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आयुष्मान भारत की सुविधा का लाभ प्रदान करने वाला राज्य

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आयुष्मान भारत की सुविधा का लाभ प्रदान करने वाला राज्य है। 5.14 करोड़ से अधिक नागरिक आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्राप्त कर चुके हैं।  श्रमिकों के लिए और भी सुविधा बढ़ाई गई है। उप्र श्रम व सेवायोजन विभाग के माध्यम से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी के अंदर सरकार ने निर्माण श्रमिकों के लिए हर मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं। यह शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन की दिशा में उठाया गया कदम है, जिसमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क अध्ययन, रहने, शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास के बड़े कार्यक्रम चल रहे हैं। निर्माण श्रमिकों के बच्चों की निःशुल्क शादी हो सके, इसके लिए सामूहिक विवाह योजना और 75000 रुपये की राशि बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही निर्माण श्रमिकों के बच्चे उच्च अध्ययन के लिए जाते हैं तो अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी बढ़ाई जा रही है। 

'सबका साथ-सबका विकास' के भाव के साथ प्रत्येक तबके को योजनाओं का लाभ 

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास' के साथ समाज के प्रत्येक तबके को बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देने का कार्य हो रहा है। देश के अंदर सर्वाधिक आवास (56 लाख) देने वाला प्रदेश यूपी है। 2.62 करोड़ से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को सिलेंडर दिया है। राज्य सरकार दीपावली व होली में मुफ्त सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। दुनिया जब कोरोना के सामने पस्त थी, तब डबल इंजन सरकार निर्माण श्रमिकों को भत्ता दे रही थी तो पिछले साढ़े चार वर्ष से 80 करोड़ लोगों को देश व 15 करोड़ लोगों को प्रदेश में निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। 

Yogi Adityanath's pseudo ordinance is a ploy for religious targeting

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में उभरा है मेरठ  

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में उभरा है। सात वर्ष पहले दिल्ली-मेरठ की दूरी साढ़े तीन से चार घंटे में पूरी होती थी। आज दिल्ली व मेरठ के बीच 12लेन का एक्सप्रेसवे बन चुका है। अब यह दूरी महज 45 मिनट में दूरी तय होती है।  मेरठ व दिल्ली को रैपिड रेल जोड़ चुकी है,  इससे मात्र 40 गंगा में दिल्ली की दूरी तय होती है। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ रहा है। एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी महज छह से सात घंटे में पूरी होगी और 2025 प्रयागराज कुंभ में पश्चिमी उप्र के लोगों को संगम की त्रिवेणी में स्नान करने का पुण्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

स्पोट्रस आइटम में दुनिया के आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा मेरठ 

सीएम योगी ने कहा कि ओडीओपी के क्षेत्र में मेरठ को स्पोट्र्स आइटम का हब बनाने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाया है। मेरठ स्पोट्रस आइटम में न केवल देश, बल्कि दुनिया के आवश्यकता की पूर्ति कर रहा है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में पहला खेल विश्वविद्यालय मेरठ में बन रहा है। जब यह विश्वविद्यालय तैयार होगा तो ओलंपिक में मेडल के लिए यहां से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। यह विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय सुविधा के साथ नए खिलाड़ियों को तलाशने व तराशने का कार्य करेगा।  

UP CM News:The big challenges plaguing UP CM Yogi Adityanath's 2nd term

मेरठ में हैं काफी संभावनाएं 

सीएम योगी ने कहा कि मेऱठ के अंदर शिक्षा के बड़े हब के रूप में भी नए विश्वविद्यालय, तकनीकी केंद्र स्थापित हो रहे हैं। आज मैं मेरठ की एयरस्ट्रिप पर ही उतरा भी हूं और मात्र 15 मिनट में संकटखेड़ा में पहुंचा हूं। मेरठ में काफी संभावनाएं हैं। देश का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। यमुना अथॉरिटी (यहां से कुछ ही मिनट की दूरी)  ट्वाय सिटी, फिल्म सिटी, अपरैल पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण होने जा रहा है। युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सभी कार्य मेरठ व आसपास के क्षेत्रों में होते दिखेंगे। यहां के विकास की कड़ी को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए मेरठ में श्रम विभाग के माध्यम से राज्य बीमा कर्मचारियों के लिए एसआईसी हॉस्पिटल (100 बेडेड आधुनिक सुविधा से युक्त) 150 करोड़ की लागत से होगा, इसका शिलान्यास भी पीएम के करकमलों से होने जा रहा है। 

सीएम का आह्वान- भगवान राम के आगमन पर सभी के घरों में दीप जलने चाहिए 

सीएम योगी ने सभी को धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा की शुभकामना दीं। उन्होंने कहा कि रामलला के विराजमान होने के बाद 30 अक्टूबर को अयोध्या धाम का पहला दीपोत्सव है। सीएम ने आह्वान किया कि अयोध्या के दीप के साथ भगवान राम के आगमन पर सभी के घरों में दीप जलने चाहिए। 

अयोध्या में सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, बोले-राम मंदिर होगा देश  का राष्ट्र मंदिर - Desh Ki Upasana

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटिक, सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया,  विधायक अमित अग्रवाल, गुलाम मोहम्मद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया,  जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, अश्विनी त्यागी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.