चौकी इमलिया द्वारा 3000 का ईनामी स्थाई वारंटी किया गिफ्तार

दमोह- थाना तेजगढ़ के अपराध क00 136/03 धारा 379 भादवि एवं अपराध क० 11/04 धारा 13 जुआ एक्ट में माननीय न्यायालय दमोह से आरोपी हल्केदा उर्फ रूपसिंह पिता शालिगराम लोधी निवासी चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ के दो स्थाई वारंट 19 वर्ष पहले जारी किये गये थे। 19 वर्ष से फरार होने के कारण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा फरार आरोपी पर 3000 /- रूपये का इनाम उद्घोषित किया गया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा फरार एवं इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशन के पालन में लगातार आरोपी की तलाश की जो आरोपी हल्केदा उर्फ रूपसिंह पिता शालिगराम लोधी निवासी इमलिया 19 वर्ष से फरार होकर जबलपुर में रिक्शा चलाने का काम करता था, जो दिनांक 19.01.23 को आरोपी अपने रिश्तेदार की तैरहवी में शामिल होने के लिये इमलिया आया था। जो मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी इमलिया सउनि आंनद कुमार द्वारा अपने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी हल्केदा उर्फ रूपसिंह पिता शालिगराम लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी इमलिया सउनि आंनद कुमार, आरक्षक 249 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 843 गौरव एवं महिला प्रधान आरक्षक 668 शामिम खान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.