खेल प्रशिक्षण से शारीरिक मानसिक विकास होता है- संतोष अग्रवाल डीईओ
अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए नियमित अभ्यास अति आवश्यक - संजय रावत खेल समन्वयक शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक- सुनील शर्मा
खेल प्रशिक्षण शिविर छात्राएँ सीखें आत्म रक्षा के गुण- वी के पटवा प्राचार्य
दतिया : स्कूल शिक्षा विभाग दतिया द्वारा 30 दिवसीय महिला क्रिकेट, टेबल टेनिस, रस्सीकूद, बुशु, ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय कन्या विद्यालय एमएलबी दतिया में किया जा रहा जिसका औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संतोष अग्रवाल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बीके पटवा ने की जबकि विशेष अथिति के रूप में जिला कीड़ा निरीक्षक शिक्षा विभाग सुनील शर्मा और खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत व एपीसी श्याम बिहारी पचौरी उपस्थित रहे सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी संतोष अग्रवाल ने उपस्थित बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर औपचारिक शुभारंभ किया इस अवसर पर उनने खिलाड़ियों से कहा के खेलों से हमें अनुशासन सीखते हैं और हमारा मानसिक विकास भी होता है इसलिए हमें ग्रीष्मकालीन अवकाश में खेलों की बारीकियों को सीखना चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन मै बीके पटवा प्राचार्य ने छात्राओ से कहा के खेल प्रशिक्षण शिविर मे आत्मरक्षा के गुण सीखे यह कला आपके जीवन भर काम आएगी इसलिए एक माह के प्रशिक्षण में मन लगाकर प्रशिक्षण ले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित एपीसी श्याम बिहारी पचौरी ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है हमें प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेलो का अभ्यास करना चाहिए जबकि खेल समन्वयक संजय रावत ने बालिका खिलाडियो से कहां के अगर आपको एक अच्छा खिलाड़ी बनना है तो आपको नियमित अभ्यास करना अति आवश्यक है जिसमें योग ट्रैक रनिंग एक्सरसाइज बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए मन लगाकर मेहनत करो और अच्छा खिलाड़ी बनना का प्रयास करो कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षण अनिल कुमार ने किया आभार व्यक्त खेल प्रशिक्षक अरविंद गुप्ता ने व्यक्त किया इस अवसर पर पीटीआई पी डी रायकवार श्रीकांत त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्टर : सुमन दांतरे
No Previous Comments found.