24 घंटे सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही है स्ट्रॉगरूम पर नजर

दतिया : लोकसभा निर्वाचन के लिए भिण्ड़ 02 संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दतिया विधानसभा में 7 मई को तीसरे चरण के हुए मतदान के बाद ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में विधानसभावार बना ये गए स्ट्रॉगरूम में रखा गया है। स्ट्रॉगरूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी सुरक्षा बल के जवानों ने सभाल रखी है। स्ट्रॉगरूम के पास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। वहीं स्ट्रॉगरूम के भीतर और उसके चारो ओर की प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीव्ही कैमरों से नजर रखी जा रही है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों अथवा उनके अभिकर्ताओें की सुविधा के लिए वहां बड़ा पंडाल भी लगाया गया है। जहां से एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित इन सीसीटीव्ही की लाईव तस्वीरों के माध्यम से स्ट्रॉगरूम पर चौबीस घंटे निगरानी रख सकते है।दूसरी ओर कलेक्टर एंव जिला निर्वानच अधिकारी संदीप कुमार माकिन ने निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन स्ट्रॉग रूम का भ्रमण करने के निर्देश भी दिए है ll

सुमन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.