नव अंकुर माध्यमिक शिक्षा संस्थान रजवास शेर सिंह में कार्यक्रम आयोजित
दौसा-आज गणतंत्र दिवस समारोह पर नव अंकुर माध्यमिक शिक्षा संस्थान रजवास शेर सिंह में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें अध्यक्षता कन्हैयालाल मीणा पूर्व सरपंच रजवास, मुख्य अतिथि सुनील पाटनी मंडल अध्यक्ष लवाण, विशिष्ट अतिथि डॉ गणेश शर्मा मंडल महामंत्री लवाण, विशिष्ट अतिथि शिवनारायण सैनी, अतिथि विनोद सिंह सिरोहिया लवाण पुर्व पार्षद नगर पालिका लवाण, नाथू सैनी ठेकेदार, ओमप्रकाश शर्मा, रजवास नारायण मीणा, मूलचंद डुंगरपुरिया, प्रहलाद मीणा, बीड़ खानपुरा, हरि बहरा, मुकेश, महेश दर्णायत आदि अतिथि पधारे एवं संस्था सचिव अशोक कुमार शर्मा व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने आगंतुकों का स्वागत सत्कार किया व मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सुनील पाटनी ने नशा मुक्ति के बारे में व मोबाइल से दूर रहने के बारे में बताया.
रिपोर्टर-गणेश शर्मा
No Previous Comments found.