जिले के लखनपुर क्षेत्र मे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित
भरतपुर : आदर्श आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शुगर, बीपी, थाइराइड, हिमोग्लोबिन आदि जाँचों के अलावा निशुल्क एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर मे लगभग 400 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ सौम्य कुमार गक्खड़, आयुष चिकित्सक डॉ त्रिलोकचंद सिंघल, आयुष चिकित्सक डॉ रोमाना नदबई, डॉ योगेश कुमार मीना भदीरा, सीएचओ नरेंद्र सिंह मई, लैब जांच अधिकारी दीवान सिंह, योगेश शर्मा, एलएचवी गीता देवी, एएनएम दीपिका, मेल नर्स मदनमोहन शर्मा, ओमप्रकाश नदबई, सुपरवाइजर आशा, एडवोकेट महेश लखनपुर के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.