सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

भरतपुर : सभी अधिकारी जिलों के विकास में समन्यवय से कार्य करें- गृह राज्यमंत्री केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की क्रियान्विति पारदर्शिता से समय पर हो-सांसद 24 दिसम्बर। जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्रीमती संजना जाटव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म, समिति के सभी सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  सांसद ने कहा कि जिले के विकास एवं जनकल्याण के लिए अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें। योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रियता व समन्वय  से काम करें। उन्होंनेे जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए शेष रहा कार्य तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं आमजन को शुद्ध पेयजल आपूर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को फार्म पॉण्ड, पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, सोलर सिस्टम, भंडारण गृह जैसी कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में जागरूक कर सब्सिडी योजनाओं का फायदा देने के निर्देश दिए, ताकि खेती-किसानी को आर्थिक रूप से लाभप्रद बनाकर किसानों को मजबूत किया जा सके।  उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर पात्र जनों को लाभान्वित करने के निर्देश दियेउन्होंने सासंद स्थानीय क्षैत्रीय विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्राी कृषि सिंचाई योजना, सहित संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये समय । 

 

 

रिपोर्टर : रिपोर्टर  रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.