गाजियाबाद की साइट-4 बनी गौतस्करो व गौमांस एकत्रीकरण का सुरक्षित अड्डा

गाजियाबाद : गाजियाबाद की साइट-4 बनी गौतस्करो व गौमांस एकत्रीकरण का सुरक्षित अड्डा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की, कहा पुलिस के उच्चधिकारी के संरक्षण के बिना संभव नहीं

विधायक ने कहा गौतस्करों द्वारा गौ कटान के अवशेष और खून गंगा में बहाने से महाकुंभ की पवित्रता हो रही है खंडित, महाकुंभ की पवित्रता में बाधक गौ फैक्ट्रियों पर तत्काल ताला बन्दी की विधायक ने क्यों की मांग, क्या गाय के खून में सने गंगाजल में स्नान से हो जाएंगे पूण्य नष्ट? क्या है महाकुंभ के शुद्धिकरन का मार्ग, पढ़े सनसनीखेज पत्र 

खुर्जा की फेक्ट्री व अन्य स्थानों से ट्रक के द्वारा भैंस के मीट की लेबलिंग कर कांग्रेस के पूर्व एवं सपा समर्थन से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की पत्नी प्रोमिला सिब्बल की साहिबाबाद स्थित  मेसर्स अरिहंत फार्म हाउस प्राइवेट लिमिटेड, Frigorifico अलाना मीट फैक्ट्री व अन्य में पहुंचता है गौमांस

देश और विदेश में गौतस्कर और गौमांस निर्यातक कर रहे है भारत के खिलाफ आतंकी संगठनों को फंडिंग, पूरे सिंडिकेट और पुलिस के उच्चधिकारी पर हो कठोर कार्यवाही, प्रदेश की सनातन हितेषी छवि हो रही है धूमिल

रिपोर्टर : प्रमोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.