देव दीपावली के अवसर पर 12 लाख दीपों से जगमगाएगी बाबा की नगरी काशी.

कहते हैं कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर स्वयं देवता धरती पर उतरते हैं और दीये जलाकर देव दीपावली मनाते हैं. इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था, इसलिए भगवान शिव की नगरी वाराणसी में इसे और भी धूमधाम के साथ मनाया जता है. इस दिन काशी में विशेष उत्सव, पूजा और आरती की जाती है. ऐसे में गंगा घाट पर तरह तरह की तैयारियां की जाती है वही भक्त भी दूर दूर से गंगा में स्नान करने के लिए आते हैं. आज के दिन सभी गंगा घाट पर एक अद्भुद नज़ारा देखने को मिलता है. देव दीपावली के इस पर्व को लोग गंगा स्नान के रूप में भी जानते हैं. जिसमे लोग गंगा में स्नान करने लिए घन्टों तक इंतज़ार करते हैं और ऐसा मन जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान करना बहुत ही शुभ होता है. वही आज के दिन कई तरह की पूजा पाठ भी किया जाता है. वही आपको बता दें की देव दीपावली के चलते आज बाबा की नगरी काशी में 12 लाख दीपों से सभी घाट जगमगाने वाले हैं. और सभी घाटों के साथ साथ वाराणासी का भव्य मंदिर कशी विश्वनाथ में भी अद्भुद श्रीनगर के साथ साथ लाखों भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी  

 

कहते हैं कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर स्वयं देवता धरती पर उतरते हैं और दीये जलाकर देव दीपावली मनाते हैं. इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था, इसलिए भगवान शिव की नगरी वाराणसी में इसे और भी धूमधाम के साथ मनाया जता है. इस दिन काशी में विशेष उत्सव, पूजा और आरती की जाती है. देव दीपावली को लेकर वाराणसी में खास तैयारियां की गई हैं. यहां संगम किनारे रविदास घाट से लेकर राजघाट तक आज की रात लाखों मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे और गंगा नदी व देवी मां की पूजा अर्चना की जाएगी. इसके साथ ही शहर की सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर लाइटें लगाई गई हैं. 

 

12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट 

रिपोर्ट्स के अनुसार आज काशी में 12 लाख दिए घाटों पर जलाए जाएंगे. इसके अलावा 9 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी के देव दीपावली को देखने आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर को भव्य रूप में सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के स्वागत संबंधित व्यवस्थाओं को भी और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

प्रशासन ने किये सुरक्षा के इंतजाम
 
देव दीपावली को लेकर गंगा समिति, नाविक समाज और पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. वाराणसी के ज्यादातर घाटों पर भारी भीड़ रहेगी. इसको ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. बनारस के घाट पर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.