इंसान के साथ-साथ भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा भ्रष्टाचारियों ने

नालछा : केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए लाखों रुपए की राशि कई योजनाओं, कई मदो के माध्यम से भेजती है। ताकि गरीब आदिवासी ग्रामीणों को भी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। लेकिन स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से नहीं करते हैं जिसका खामियाजा गरीब ग्रामीण आदिवासियों को भुगतना पड़ता है। धार जिले की जनपद पंचायत नालछा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पन्नाला के ज्ञानपुरा मजरे में दो अलग अलग सीसी रोड निर्माण के लिए जनपद पंचायत करीब सात वर्ष पूर्व राशि स्वीकृत कर पंचायत के खाते में भेज दी थी। पंचायत की ओर से इस राशि को निकाल भी लिया गया। लेकिन सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके चलते ग्रामीण आज भी कच्चे रास्तों से निकलने के लिए मजबूर हैं। बरसात के समय रास्ते में कीचड़ हो जाने के कारण ग्रामीणों की समस्या और भी अधिक बढ़ गई है।

कई वर्ष बीते राशि निकले, रोड आज तक नही बना
जनपद पंचायत मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर आने वाली ग्राम पंचायत पन्नाला का मजरा ज्ञानपुरा जहा वित्तीय वर्ष 2017 में 14 वित्त आयोग से सीसी रोड का निर्माण दयाराम के घर से हरिराम के घर तक 1 लाख 60 हजार की लागत में होना था, जिसके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा अलग-अलग फार्मो से सामग्री के नाम पर  1 लाख 79 की राशि का आहरण भी किया गया। लेकिन निर्माण स्थल पर ना तो आज तक कोई निर्माण हुआ नहीं कोई निर्माण सामग्री पहुंची है।वही 14 वित्त आयोग से एक और सीसी रोड का निर्माण होना था जो की तोलाराम के घर से दयाराम के घर तक 1 लाख 68 हजार रुपए की लागत से बनाया जाना था, जिसके लिए भी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा अलग-अलग फार्मो से 1 लाख   44 हजार 400 रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया। लेकिन निर्माण नहीं किया गया। 

भगवान के मंदिर तक को नहीं छोड़ा, वहा भी लगाया चूना 

ग्राम पंचायत पनाला के मजरा ज्ञानपुरा में हनुमान जी चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की राशि राज्य वित्त आयोग से जनपद पंचायत के द्वारा दी गई थी, बाकायदा इसमें भी सामग्री निर्माण में 70600 और मजदूरी के नाम पर 20000 रुपए की राशि का आहरण किया गया। उक्त राशि का उपयोग जिम्मेदारों के द्वारा अपने निजी हित के लिए करके भगवान के मंदिर के नाम पर चूना लगाने में कोई कसक नहीं छोड़ी।

चबूतरा निर्माण में मजदूरी के वाउचर में भी घोटाला

उक्त ग्राम पंचायत में हनुमान जी चबूतरा निर्माण में मजदूरी वाउचर पर बहादुर पिता सीताराम को मजदूरी करना दर्शाया गया है जिसकी राशि ₹20000 वाउचर पर दिखाई गई लेकिन उक्त राशि बहादुर पिता सीताराम के बैंक खाते के जाने के बजाय जगदीश रमेश नाम के व्यक्ति के खाते में जाते दिखाई गई।

 

रिपोर्टर : अशोक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.